Amarnath Yatra 2024: 'बम-बम भोले' के जयघोषों से गूंजा टिकरी, धाम जा रहे भक्तों का हुआ भव्य स्वागत; दिखा जबरदस्त उत्साह
कल से अमरनाथ यात्रा प्रांरभ हो जाएगी। ऐसे में श्रद्धालुओं के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में उधमपुर जिला प्रशासन की ओर से टिकरी काली माता मंदिर में अमरनाथ यात्रियों के स्वागत के लिए व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं में महिलाएं पुरुष बच्चे साधु व साध्वियां इत्यादि शामिल हैं जो बोल-बम के जयघोषों के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
अमित माही, उधमपुर। बाबा बर्फानी के पावन अमरनाथ धाम (Amarnath Yatra 2024) की यात्रा पर रवाना हुए शिवभक्तों के पहले जत्थे का जम्मू से लगती उधमपुर जिले की सीमा के पास स्थित टिकरी काली माता मंदिर में भव्य स्वागत किया गया।
यहां पर भक्तों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। जिसके बाद डीसी ने झंडी दिखा कर भक्तों को आगे रवाना किया।जिला प्रशासन की ओर से टिकरी काली माता मंदिर में अमरनाथ यात्रियों (Amarnath Yatra) के स्वागत के लिए व्यवस्था की गई थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह चार बजे के बाद पहुंचना शुरु हो गए थे।
बम-बम भोले के गूंज उठे जयघोष
सुबह सात बजे बालटाल मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के काफिले की बसें और यात्री वाहन टिकरी काली माता मंदिर की तरफ मुड़े। टिकरी काली माता मंदिर के पास वाहन रुकते ही बम-बम भोले के जयघोष गूंज उठे।
जिसके बीच डीसी उधमपुर सलोनी राय, डीआईजी उधमपुर रियासी रेंज मोहम्मद रईस भट्ट, एसएसपी उधमपुर जोगिंद्र सिंह, एडीसी जोगिंद्र सिंह जसरोटिया, पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया, समाज सेवक विक्रम सिंह सलाथिया व के पुजारी यशपाल शर्मा भक्तों को फूलों के हार, चुनरी पहना कर स्वागत किया। उन्हें मिठाई खिलाई गई व पानी और जूस दिया गया।
पांच मिनट के बाद डीसी ने डीआईजी व एसएसपी सहित अन्य की मौजूदगी में श्रद्धालुओं को सफल व मंगलमय यात्रा की शुभकामनाओं के साथ झंडी दिखा कर आगे की यात्रा पर रवाना किया। जिसके बाद श्रद्धालु बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए आगे रवाना हो गए।
बालटाल मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे के करीब आधे घंटे बाद 7.35 मिनट पर पहलगाम मार्ग से जाने वाले भक्तों के जत्थे के वाहन जिला की सीमा में दाखिल हुए। करीब आधे एक घंटे में जिला की सीमा से सुरक्षित पार हो गए।
टीसीयू के मुताबिक उधमपुर जिला की सीमा में दाखिल होने के बाद बालटाल वाला जत्था 1.39 मिनट तथा पहलगाम का जत्था 1.45 मिनट में जिला की सीमा से सुरक्षित पार होकर रामबन जिला में प्रवेश कर गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।