Move to Jagran APP

Amarnath Yatra: NDRF ने संभाला सुरक्षा का जिम्‍मा, जवानों को दी जा रही स्‍पेशल ट्रेनिंग; महिला कर्मियों की भी होगी तैनात

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए एनडीआरएफ ने सुरक्षा का जिम्‍मा संभाला है। इसके लिए एनडीआरएफ की तरफ से विशेष प्रशिक्षण ऊधमपुर में लगाया गया है जिसमें जवानों को आधुनिक प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। इसी तरह के अन्य शिविर श्रीनगर और लुधियाना में भी चल रहे हैं। इनमें जवानों आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में भी प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma Updated: Mon, 03 Jun 2024 09:43 PM (IST)
Hero Image
Amarnath Yatra 2024: NDRF ने संभाला सुरक्षा का जिम्‍मा, जवानों को दी जा रही स्‍पेशल ट्रेनिंग
शेर सिंह, ऊधमपुर। श्री अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) के दौरान अगर कोई प्राकृतिक आपदा या फिर अन्य किसी प्रकार के मुश्किल हालात बनते हैं तो एनडीआरएफ के जवान मौके पर मौजूद रह कर अमरयात्रियों के बचाव व मदद के लिए दिन रात मौजूद रहेंगे।

इसके लिए एनडीआरएफ की तरफ से विशेष प्रशिक्षण ऊधमपुर में लगाया गया है, जिसमें जवानों को आधुनिक प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। इसी तरह के अन्य शिविर श्रीनगर और लुधियाना में भी चल रहे हैं। इनमें जवानों आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल के बारे में भी प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है।

यूटी प्रशासन के साथ एनडीआरएफ भी जुटी

श्री अमरनाथ यात्रा को तैयारियों को लेकर यूटी प्रशासन के साथ एनडीआरएफ भी जुट गया है और इसी को लेकर विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया गया है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में 300 से अधिक जवानों को तैयार किया जा रहा है। ऊधमपुर के सुई इलाके में मौजूद एनडीआरएफ के कैंप में 13 बटालियन एनडीआरएफ को करीब ढाई महीने से प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Baramulla lok sabha Chunav Result 2024: बारामूला में रिकॉर्ड वोटिंग के बाद अब नतीजों की बारी, उमर अब्दुल्ला की साख दांव पर

इनको विशेष तौर पर भूस्खलन के हालात बनने और कोई बड़ी दुर्घटना होने पर यात्रियों की मदद करने के बारे में आधुनिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी निगरानी प्रवीण सिंह, सहायक कमांडेंट 13 बटालियन एनडीआरएफ कर रहे हैं। ऊधमपुर के साथ ही श्रीनगर और लुधियाना में भी एनडीआरएफ के जवानों को श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर विशेष तौर पर प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है।

एनडीआरएफ के पास मौजूद है कटिंग, ड्रिलिंग के आधुनिक उपकरण

श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई आपदा आने पर यात्रियों की मदद के लिए आधुनिक उपकरण मौजूद है। इनमें विशेष तौर पर कटिंग, ड्रिलिंग और लोहे को पिघलाने पर वाले उपकरण है। इनको इस्तेमाल करने के बारे भी जवानों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। इसके साथ बर्फ में फंसे यात्री को निकालने के लिए भी आधुनिक उपकरण मौजूद है और इनको चलाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

महिला कर्मियों को भी श्री अमरनाथ में किया जाएगा तैनात

एनडीआरएफ की तरफ से श्री अमरनाथ में पुरुष कर्मियों के साथ महिलाओं को भी तैनात किया जाएगा। इसके लिए महिला कर्मियों को भी प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर अमरनाथ में 200 से अधिक जवान तैनात होंगे और इनमें कुछ महिला कर्मी भी मौजूद रहेंगी। यह सभी विशेष तौर पर महिलाओं की मदद के लिए काम करेंगी। मुश्किल हालात में महिलाएं इनके साथ संपर्क कर सकती हैं।

जवानों को सिखाई जा रही ऑक्सीजन थेरेपी

जब कोई भी हादसा होता है तो घायलों के प्राथमिक उपचार को लेकर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जवानों को ऑक्सीजन थेरेपी, हादसे में हड्डियों के टूटने पर की जाने वाली मदद, सीपीआर देकर किस तरह से दूसरों की जान बचानी है, यह भी सिखाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Pulwama Encounter: पुलवामा के निहामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, टॉप कमांडर रियाज डार समेत दो आतंकी ढेर

एनडीआरएफ अमरनाथ यात्रा को लेकर दूसरी फोर्सिस के साथ तालमेल के साथ काम कर रही है और इसी को लेकर हेडक्वार्टर के आदेश पर विशेष प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा या फिर अन्य हादसे के हिसाब से हम बचाव का कार्य कर सकते है। हम यात्रा को सुगम बनाने के लिए दिल से काम करेंगे। पहाड़ों में लैंड स्लाइड हमारे लिए हमेशा चुनौती रहा है। जियोग्राफी के हिसाब से अमरनाथ में भूस्खलन आम बात है और इसी के लिए विशेष तौर पर जवानों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। श्री अमरनाथ यात्रा में आने वाले यात्री अपने आप को अकेला न समझे हम उनकी मदद को हमेशा मौजूद रहेंगे। -प्रवीण सिंह, सहायक कमांडेंट 13 बटालियन एनडीआरएफ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।