Udhampur Seat: भाजपा उम्मीदवार हवा में तो कांग्रेस उम्मीदवार पैदल कर रहे चुनाव प्रचार, इस सीट पर कड़ा मुकाबला
उधमपुर सीट पर इस महीने की 19 तारीख को मतदान होना है। जम्मू-कश्मीर की ये सीट वीआईपी सीट बन गई है क्योंकि यहां से केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और दो बार सांसद रहे कांग्रेस के लाल सिंह उम्मीदवार हैं। भाजपा के प्रत्याशी हेलीकॉप्टर से दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लाल सिंह के पास संसाधनों की कमी दिख रही है।
विवेक सिंह, जम्मू। ऊधमपुर-कठुआ-डोडा संसदीय क्षेत्र (Udhampur-Kathua-Doda Seat) के दूरदराज व पहाड़ी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को तेजी देने के लिए उड़न खटोले की शुरुआत हो गई है। इस सीट से भाजपा (Jammu Kashmir BJP) प्रत्याशी व प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डा. जितेन्द्र सिंह (Jitendra Singh) हेलीकाप्टर से दूरदराज क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी कर रहे पैदल मार्च
वहीं, उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह (Lal Singh) इन क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच पहुंचने के लिए फिलहाल पैदल मार्च कर रहे हैं। जितेंद्र सिंह इस सीट से जीत की हैट्रिक लगाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वहीं, हाल ही में कांग्रेस (Jammu Kashmir Congress) में वापसी करने वाले लाल सिंह ने भी पूरी ताकत झोंक दी है।
चुनाव प्रचार के लिए अभी 15 दिन बाकी
फिलहाल, पांच जिलों पर आधारित इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार में संसाधनों की कमी दिख रही है। पहले चरण में इस सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऊधमपुर-कठुआ-डोडा सीट पर चुनाव प्रचार के करीब 15 दिन बाकी हैं।यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: रात के सन्नाटे को चीरते हुए बिजबेहरा में रोड रनवे पर उतरे वायुसेना के युद्धक विमान
भाजपा उम्मीदवार कर रहे हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल
इस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऊधमपुर, डोडा, रामबन, डोडा व किश्तवाड़ जिलों के दूरदराज इलाकों में प्रचार करने के लिए पहुंचना आसान नहीं है। ऐसे में जितेन्द्र सिंह इन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। मंगलवार को जितेंद्र सिंह हेलीकॉप्टर से ऊधमपुर जिले के दूरदराज क्षेत्र लाटी, बसंतगढ़, लांदर व मौंगरी इलाकों में गए।इस तूफानी दौरे के दौरान उन्होंने पिछले 10 साल में हुए विकास का हवाला देकर समर्थन मांगा। जितेंद्र सिंह बुधवार को डोडा जिले के दूरदराज इलाकों में जाएंगे। वह अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी व दूरदराज इलाकों तक पहुंचने के लिए हेलीकाप्टर का इस्तेमाल करेंगे। वहीं, लाल सिंह ने ऊधमपुर जिले के जगानू, रित्ती, खू नाला, कंगोट व रामनगर में गाड़ी में जाकर और आगे पैदल चुनाव प्रचार किया।यह भी पढ़ें: Udhampur Lok Sabha Seat: दो धुरंधरों का चुनाव, आतंकवाद और अलगाव नहीं रहे मुद्दे; इन मांगों पर पड़ेंगे वोट!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।