Lok Sabha Election 2024: ऊधमपुर-कठुआ सीट से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र सिंह इस तारीख को कर सकते हैं अपना नामांकन दाखिल
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा कुल पांच सीटों में से तीन सीटों पर जीत का लक्ष्य लिए आगे बढ़ रही है। बीजेपी की सबसे मजबूत सीटों में से एक ऊधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा सीट मानी जाती है। केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह यहां से दो बार जीत कर मोदी सरकार में मंत्री बने हैं। वह अब तीसरी बार इस सीट से ताल ठोंक रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में तीन सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर बढ़ रही भाजपा कठुआ (Kathua BJP) में रैली के साथ अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगी। कठुआ जिला ऊधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा क्षेत्र (Udhampur-Doda-Kathua Lok Sabha constituency) में आता है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में 19 अप्रैल को इस सीट के लिए मतदान होगा।
इस सीट पर 20 से 28 मार्च तक होंगे नामांकन
भाजपा के प्रत्याशी डा. जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) 21 मार्च को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वह तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार 21 मार्च को कठुआ में भाजपा की रैली की तैयारी है। इस सीट के लिए 20 से 28 मार्च तक नामांकन होंगे। इस रैली में केंद्रीय मंत्री को बुलाने की तैयारी भी है।
कांग्रेस ने अभी तक तय नहीं किया अपना प्रत्याशी
पार्टी की कोशिश है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi), उत्तर प्रदेश (UP News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) भी प्रचार करने के लिए आएं। वहीं, ऊधमपुर-डोडा-कठुआ सीट के लिए भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से है। कांग्रेस अभी अपना प्रत्याशी भी तय नहीं कर पाई है।इसलिए उसका चुनाव प्रचार आगे नहीं बढ़ा है। वहीं, कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी पार्टी डीपीएपी से पूर्व मंत्री जीएम सरूरी को चुनाव मैदान उतारा है। आजाद का चिनाब क्षेत्र में काफी जनाधार है और यह क्षेत्र ऊधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा क्षेत्र में ही आता है।यह भी पढ़ें: JK Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, लाइसेंसी हथियारों पर लगा बैन; सात दिन के भीतर करवाने होंगे जमा
भाजपा (Jammu Kashmir BJP News) इस सीट पर मजबूत स्थिति में है। यही कारण है कि विरोधी दल अपना उम्मीदवार उतारने को लेकर असमंजस में हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की 37 कमेटियां जमीनी सतह पर काम कर रही हैं। पार्टी का एक-एक विस्तारक बूथ स्तर पर काम कर रहा है। चुनाव प्रचार और जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। -पवन खजूरिया, भाजपा के जम्मू कश्मीर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के सह प्रभारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।