Move to Jagran APP

Udhampur News: दीवाली तक जिले में BSNL शुरू करेगा 4जी नेटवर्क, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बेहतर होगा नेटवर्क

ऊधमपुर जिले में 150 से अधिक टावरों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। अगस्त अंत तक 70 टावरों को अपग्रेड करने का लक्ष्य है जबकि दीपावली तक 90 फीसदी टावरों को अपग्रेड करने का लक्ष्य है। ऊधमपुर जिले के रामनगर मनवाल व मजालता और रियासी जिले के रियासी ज्योतिपुरम व माहौर रूट के क्षेत्रों में साल 2018-19 से ही बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिल रहा है।

By amit mahi Edited By: Deepak Saxena Updated: Sat, 10 Aug 2024 09:24 PM (IST)
Hero Image
दीवाली तक जिले में BSNL शुरू करेगा 4जी नेटवर्क।
अमित माही, ऊधमपुर। ऊधमपुर दूरसंचार जिले के अधीन आते पांच जिलों में अब बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 4जी नेटवर्क उपलब्ध होना शुरू हो गया है। जिले में 150 से अधिक 2जी व 3जी टावरों को 4जी में अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है।

इसके समानांतर 300 के करीब नए टावर लगाकर नेटवर्क को अपग्रेड करने के साथ और बेहतर भी बनाया जाएगा। अभी तक 22 टावरों को अपग्रेड किया जा चुका है। 70 के करीब टावर अगस्त अंत तक अपग्रेड हो जाएंगे, जबकि दीपावली तक 90 प्रतिशत मौजूदा सभी टावरों को अपग्रेड करने का लक्ष्य लेकर बीएसएनएल काम कर रहा है।

मेक इन इंडिया के तहत हो रहा अपग्रेडेशन

वैसे तो जिले में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क शुरू करने का काम वर्ष 2018-19 में शुरू हुआ था। उस समय दूरसंचार जिले के कार्यक्षेत्र के अधीन आते ऊधमपुर जिले के रामनगर, मनवाल व मजालता और रियासी जिले के रियासी, ज्योतिपुरम व माहौर रूट के क्षेत्रों में इस नेटवर्क को शुरू कर दिया गया। लेकिन इसके बाद चाइनीज उपकरणों का प्रयोग न कर मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी उपकरण विकसित कर लगाने के चलते पूरे देश में अपग्रेडेशन स्थगित हो गई।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कर रही काम

अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा मेक इन इंडिया के तहत उपकरण विकसित करने के बाद देशभर में 4जी नेटवर्क को शुरू करने के लिए काम जारी है, जिसमें सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमेटिक (सी-डाट) सहयोग कर रही है।

इसी के तहत जिले में भी मई 2024 से 4जी हार्डवेयर पहुंचने शुरू हो गए हैं, जिसे लगाकर बीएसएनएल ने अपने मौजूदा नेटवर्क को 4जी में अपग्रेड करना शुरू कर दिया है।

22 टावरों को 4जी में किया जा चुका अपग्रेड

दूरसंचार जिले के अधीन आते ऊधमपुर, रियासी, रामबन, किश्तवाड़ व डोडा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल के 150 से अधिक टावर हैं। इनमें से रौंदोमेल, रेलवे, जिब, कुद, तोल्डी, रामबन, बनिहाल सुंदरानी, टिकरी आदि को मिलाकर करीब 22 टावरों पर हार्डवेयर लगाकर 4जी में अपग्रेड किया जा चुका है।

दूरसंचार जिले में अधिक से अधिक क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए बीएसनएल योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। जिसके तहत बीएसनएल मौजूदा टावरों को 4जी में अपग्रेड करने का 90 प्रतिशत से अधिक काम दीपावली तक पूरा कर लेगी।

शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता उठा सकेंगे लाभ

बीएसएनएल टावरों के चयन की प्राथमिकता उनके कवरेज क्षेत्र के आधार पर कर रही है। अगस्त अंत तक अपग्रेड होने वाले 70 टावर ऐसे होंगे, जिससे दूरसंचार जिले में अधिक से अधिक 4जी कवरेज हो जाएगी। उसके बाद शहरी और ग्रामीण इलाकों में अधिकतम उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकेंगे।

बेहतर 4जी नेटवर्क कवरेज के लिए लगेंगे 300 नए टावर

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में 4जी नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए बीएसएनएल 300 नए टावर लगाएगी। इनमें से ज्यादातर टावर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। जबकि कुछ टावर शहरों और कस्बों में कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में भी लगाया जाना प्रस्तावित है। नए टावर लगाने का काम पहले से लगे टावरों को अपग्रेड करने के समानांतर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: रियासी से कश्मीर तक रेल सेवा 15 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद, दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज पर दौड़ेंगी ट्रेनें

नए टावरों को खड़ा करने में थोड़ा अधिक समय लगता है। क्योंकि टावर लगाने के लिए चिन्हित जगहों पर कई प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद टावर का सामान पहुंचने के बाद उसे खड़ा किया जाता है। मगर बीएसएनएल इस काम को भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रही है।

5जी नेटवर्क के लिए नहीं करना होगा अधिक इंतजार

सभी दूरसंचार कंपनियां उपभोक्ताओं को 5जी सेवाएं उपलब्ध करवाने में लगी हैं। वहीं, बीएसएनएल अभी 4जी सेवा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहा है। लेकिन, बीएसएनएल की 5जी सेवा के लिए उपभोक्ताओं को पहले की तरह लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि बीएसएनएल ने दिल्ली में अपनी 5जी सेवा की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

टेस्टिंग सफल रहने के बाद इसे पूरे देश में शुरू करने के लिए बीएसएनएल को अधिक समय नहीं लगेगा। क्योंकि 2जी और थ्रीजी नेटवर्क के 4जी में अपग्रेड होने के बाद महज हार्डवेयर के रूप में कार्ड बदलते ही 4जी नेटवर्क 5जी में अपग्रेड हो जाएगा।

दीपावली तक 90 फीसदी टावरों को 4जी में अपग्रेड का लक्ष्य

दूरसंचार जिला ऊधमपुर के टीडीएम विजय शर्मा ने कहा कि जिले में जल्द ही लोगों को बीएसएनएल की 4जी नेटवर्क सेवा उपलब्ध होगी। रामनगर, मनवाल, मजालता, रियासी, ज्योतिपुरम सहित कुछ इलाकों में तो यह वर्ष 2018 से उपलब्ध है, जबकि मई के बाद ऊधमपुर और रामबन जिला सहित दूरसंचार जिले के अधीन आते इलाकों में 22 टावरों को अपग्रेड कर उपलब्ध कराई गई है।

दीपावली तक मौजूदा समय में लगे 90 प्रतिशत टावरों को 4जी में अपग्रेड करने का लक्ष्य है। अब तक 22 टावरों को अपग्रेड किया जा चुका है और अगस्त अंत तक करीब 70 और टावरों को 4जी में अपग्रेड करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें: Baba Amarnath: श्रद्धालुओं की कम संख्या के चलते जम्मू से नहीं रवाना हुआ जत्था, 14 अगस्त को होगी छड़ी मुबारक रवाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।