Udhampur News: दीवाली तक जिले में BSNL शुरू करेगा 4जी नेटवर्क, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बेहतर होगा नेटवर्क
ऊधमपुर जिले में 150 से अधिक टावरों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है। अगस्त अंत तक 70 टावरों को अपग्रेड करने का लक्ष्य है जबकि दीपावली तक 90 फीसदी टावरों को अपग्रेड करने का लक्ष्य है। ऊधमपुर जिले के रामनगर मनवाल व मजालता और रियासी जिले के रियासी ज्योतिपुरम व माहौर रूट के क्षेत्रों में साल 2018-19 से ही बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क मिल रहा है।
अमित माही, ऊधमपुर। ऊधमपुर दूरसंचार जिले के अधीन आते पांच जिलों में अब बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 4जी नेटवर्क उपलब्ध होना शुरू हो गया है। जिले में 150 से अधिक 2जी व 3जी टावरों को 4जी में अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है।
इसके समानांतर 300 के करीब नए टावर लगाकर नेटवर्क को अपग्रेड करने के साथ और बेहतर भी बनाया जाएगा। अभी तक 22 टावरों को अपग्रेड किया जा चुका है। 70 के करीब टावर अगस्त अंत तक अपग्रेड हो जाएंगे, जबकि दीपावली तक 90 प्रतिशत मौजूदा सभी टावरों को अपग्रेड करने का लक्ष्य लेकर बीएसएनएल काम कर रहा है।
मेक इन इंडिया के तहत हो रहा अपग्रेडेशन
वैसे तो जिले में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क शुरू करने का काम वर्ष 2018-19 में शुरू हुआ था। उस समय दूरसंचार जिले के कार्यक्षेत्र के अधीन आते ऊधमपुर जिले के रामनगर, मनवाल व मजालता और रियासी जिले के रियासी, ज्योतिपुरम व माहौर रूट के क्षेत्रों में इस नेटवर्क को शुरू कर दिया गया। लेकिन इसके बाद चाइनीज उपकरणों का प्रयोग न कर मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी उपकरण विकसित कर लगाने के चलते पूरे देश में अपग्रेडेशन स्थगित हो गई।टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कर रही काम
अब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) द्वारा मेक इन इंडिया के तहत उपकरण विकसित करने के बाद देशभर में 4जी नेटवर्क को शुरू करने के लिए काम जारी है, जिसमें सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमेटिक (सी-डाट) सहयोग कर रही है।इसी के तहत जिले में भी मई 2024 से 4जी हार्डवेयर पहुंचने शुरू हो गए हैं, जिसे लगाकर बीएसएनएल ने अपने मौजूदा नेटवर्क को 4जी में अपग्रेड करना शुरू कर दिया है।
22 टावरों को 4जी में किया जा चुका अपग्रेड
दूरसंचार जिले के अधीन आते ऊधमपुर, रियासी, रामबन, किश्तवाड़ व डोडा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बीएसएनएल के 150 से अधिक टावर हैं। इनमें से रौंदोमेल, रेलवे, जिब, कुद, तोल्डी, रामबन, बनिहाल सुंदरानी, टिकरी आदि को मिलाकर करीब 22 टावरों पर हार्डवेयर लगाकर 4जी में अपग्रेड किया जा चुका है।दूरसंचार जिले में अधिक से अधिक क्षेत्र में उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए बीएसनएल योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। जिसके तहत बीएसनएल मौजूदा टावरों को 4जी में अपग्रेड करने का 90 प्रतिशत से अधिक काम दीपावली तक पूरा कर लेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।