Udhampur News: 40 हजार की रिश्वत मामले में CBI ने राजस्व कर्मी समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रिश्वत मांगने के आरोप में राजस्व विभाग के कर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रॉपर्टी का राजस्व निकालने के लिए डीलर पटवारी की ओर से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया जिसमे तीनों आरोपी फंस गए। अब तीनों आरोपियों को भ्रष्टाचार निरोधक जेल में पेश किया जाएगा।
पीटीआई, जम्मू। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में राजस्व विभाग के एक अधिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने उधमपुर के जिब गांव के एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के पिता द्वारा खरीदी जा रही प्रॉपर्टी का राजस्व निकालने के लिए डीलर पटवारी की ओर से 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग की जा रही है।
प्रॉपर्टी डीलर, बिचौलिए और पटवारी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने जाल बिछाया और प्रॉपर्टी डीलर, बिचौलिए और पटवारी को रिले-ट्रैप ऑपरेशन में पकड़ा गया। डीलर को पहले शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते और स्वीकार करते रंगे हाथों पकड़ा गया। आगे की कार्रवाई के दौरान प्रॉपर्टी डीलर से रिश्वत लेते हुए एक बिचौलिए को पकड़ा गया।ये भी पढ़ें: Mehbooba Mufti: 'तानाशाही लंबे समय तक नहीं चलती, हमारे देश को सबक लेने की जरूरत', बांग्लादेश मामले पर बोलीं महबूबा मुफ्ती
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।