Move to Jagran APP

Jammu News: देविका अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव का बिगुल बजा, 19 अक्टूबर को होगी वोटिंग; यह है पूरा शेड्यूल

देविका अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव का बिगुल बजा चुका है। जानकारी के मुताबिक 19 अक्टूबर को मतदान होगा। 13 से 16 सितंबर तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे क मतदाता सूची को जांचा जा सकेगा। नामांकन पत्र वापिस लेने की अवधि 3 अक्टूबर शाम तीन बजे तक निर्धारित की गई है। 19 अक्टूबर को मतदान संपन्न हो जाएगा जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

By amit mahiEdited By: Deepti MishraPublished: Wed, 13 Sep 2023 04:41 PM (IST)Updated: Wed, 13 Sep 2023 04:41 PM (IST)
देविका अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव 19 अक्टूबर को होंगे।

ऊधमपुर, जागरण संवाददाता। Devika Urban Cooperative Bank Elections:  देविका अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ऊधमपुर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टरों के चुनाव 19 अक्टूबर को होंगे। इसे लेकर डीसी ऊधमपुर की ओर से रिटर्निंग ऑफिसर(आरओ) नियुक्त किए गए हैं। वहीं, इस संबंध में तहसीलदार ऊधमपुर ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके मुताबिक चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया 19 अक्टूबर को होगी।

13 से 16 सितंबर तक जांची जाएगी मतदाता सूची

देविका अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पांच सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टरों के चुनावों को लेकर 11 सितंबर को जारी अधिसूचना के लिए बुधवार को तहसीलदार ऊधमपुर जय सिंह ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक 13 से 16 सितंबर तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे क मतदाता सूची को जांचा जा सकेगा। मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों पर आपत्ति 18 व 19 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दर्ज कराई जा सकेंगी।

20 से 22 सितंबर तक ले सकेंगे नामांकन पत्र

चुनावों में नामांकन करने के इच्छुक उम्मीदवार आरओ कार्यालय से 20 से 22 सितंबर तक नामांकन पत्र (पात्रता मापदंद सहित) सुबह 11 से 3 बजे तक प्राप्त किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र 25 से 28 सितंबर तक सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कोर्ट परिसर स्थिति तहसीलदार ऊधमपुर कार्यालय में बनाए गए आरओ कार्यालय में जमा करवाए जा सकेंगे।

30 सितंबर को होगी छंटनी की प्रक्रिया

दाखिल नामांकन पत्रों को छंटनी के लिए रिटर्निंग अधिकारी 30 सितंबर को देविका अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड ऊधमपुर सीईओ कार्यालय लेकर जाएंगे। जहां पर सुबह 11 से शाम चार बजे तक छंटनी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नामांकन पत्र वापिस लेने की अवधि 3 अक्टूबर शाम तीन बजे तक निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें- Encounter in Anantnag: राजौरी के बाद अनंतनाग में भी मुठभेड़, आतंकियों की गोलीबारी में दो जवान घायल

कहां तैयार किए जाएंगे मतदान केंद्र? 

5 सितंबर को दोपहर दो बजे रिटर्निंग अधिकारी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। चुनावों के लिए मतदान ( जनरल बॉडी मीटिंग) 19 अक्बटूर को ऊधमपुर चिनैनी व रामनगर में होगी। ऊधमपुर में मतदान के लिए पोलिंग बूथ केडीएन पैलेस बनाया जाएगा। चिनैनी में मतदान के लिए सीएफसी चिनैनी तथा रामनगर में मतदान के लिए टाउन हाल रामनगर में मतदान केंराजौरी एनकाउंटर में मारा गया एक और आतंकी, अब तक दो ढेर; पुलिस के तीन अधिकारी भी घायल

द्र बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-  राजौरी एनकाउंटर में मारा गया एक और आतंकी, अब तक दो ढेर; पुलिस के तीन अधिकारी भी घायल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.