Move to Jagran APP

Vaishno Devi: खराब मौसम भी नहीं रोक पाया श्रद्धालुओं की रफ्तार, बैटरी कार मार्ग बंद; हेलीकॉप्टर-केबल कार सेवा भी प्रभावित

जम्मू के कटरा में स्थित मां वैष्णो देवी में खराब मौसम के बावजूद भी श्रद्धालुओं की रफ्तार नहीं रुक रही है। श्रद्धालु लगातार मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं। खराब मौसम के कारण मां वैष्णो देवी का बैटरी कार मार्ग बंद रहा। जबकि हेलीकॉप्टर व केबल कार सेवा भी प्रभावित रही। साथ ही त्रिकूट पर्वत पर भी बर्फबारी हुई साथ ही कई पेड़ भी गिर गए।

By Rakesh Sharma Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 19 Feb 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
खराब मौसम भी नहीं रोक पाया मां वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की रफ्तार।
संवाद सहयोगी, कटरा। एक ओर खराब मौसम और लगातार बारिश के बावजूद श्रद्धालु माता वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार जारी है। लोग गर्म कपड़ों के साथ ही बरसाती पहन कर यात्रा कर रहे हैं। दूसरी ओर सोमवार को दिन में अधिकांश समय चले तूफान के चलते एक ओर बैटरी कार मार्ग के हिमकोटी क्षेत्र में जगह-जगह पेड़ गिर गए, जिसके चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया।

बैटरी कार सेवा को कर दिया बंद

श्राइन बोर्ड द्वारा फिलहाल इस अति महत्वपूर्ण मार्ग पर आवाजाही को लेकर बंद कर दिया गया है। तो दूसरी ओर मार्ग पर गिरे पेड़ आदि को हटाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। जिसके कारण इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बैटरी कार सेवा भी स्थगित हो गई है तो दूसरी ओर मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा भी तूफानी हवाओं के कारण बीच-बीच में प्रभावित रही जिसके कारण भैरव घाटी रवाना होने वाले श्रद्धालुओं को पैदल या फिर घोड़ा पिट्टू अथवा पालकी आदि का सहारा लेकर भैरव घाटी रवाना होना पड़ा।

मां वैष्णो देवी भवन की बिजली सप्लाई पर पड़ा बुरा प्रभाव

सोमवार को चले तूफान के चलते एक और जहां मां वैष्णो देवी के बैटरी कर मार्ग पर जगह-जगह पेड़ आदि गिर गए तो दूसरी ओर बिजली की तारों को भी नुकसान पहुंचा जिसके चलते मां वैष्णो देवी भवन यहां तक की मार्ग पर बिजली की सप्लाई पर भी बुरा असर पड़ा और दिन के समय बिजली के सप्लाई बीच-बीच में प्रभावित रही। लगातार चल रही तूफानी हवाओं के चलते दोपहर करीब 1 बजे महत्वपूर्ण बैटरी कर मार्ग के हिमकोटी क्षेत्र में पेड़ आदि मार्ग पर गिर गए, जिसके चलते मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई तो दूसरी ओर बैटरी की सेवा को भी स्थगित करना पड़ा। वहीं, मार्ग को साफ करने को लेकर श्राइन बोर्ड के कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: PM मोदी की कल जम्मू में विशाल रैली, तीस हजार पांच सौ करोड़ रुपये की देंगे सौगात; सुरक्षा सख्त-देश को मिलेंगे तीन नए IIM

त्रिकूट पर्वत की ऊपरी चोटियों पर हुई बर्फबारी

इसी तरह कटरा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा भी दिनभर स्थगित रही। वहीं, लगातार खराब मौसम और हल्की बारिश को लेकर मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत की ऊपरी चोटियों पर 2 इंच से 3 इंच ताजी बर्फबारी दर्ज की गई है और लगातार मौसम खराब बना हुआ है। वहीं, मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन पुलिस विभाग सीआरपीएफ के अधिकारी, जवान जगह-जगह तैनात हैं। सोमवार को दिन के समय मां वैष्णो देवी के भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को पारंपरिक मार्ग से ही मां वैष्णो देवी भवन की ओर आना जाना पड़ा।

सावधानी के साथ यात्रा करने के दिए निर्देश

श्रद्धालु पैदल, घोड़ा पिट्टू या पालकी आदि का सहारा लेकर लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। श्रद्धालुओं को लगातार सावधानी के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बीते 18 फरवरी को 13600 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 19 फरवरी यानी कि सोमवार बाद दोपहर 2 बजे तक करीब 8000 श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी था।

ये भी पढ़ें: 'अगर मुझे PM मोदी या गृह मंत्री से मिलना होगा तो मैं...' गुलाम नबी आजाद के बयान पर फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।