Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: जम्मू के पत्नीटॉप में सेना और आतंकियों बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी

जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटॉप की पहाड़ियों के पास अकार के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों की संख्या चार हो सकती है। सुरक्षा बलों ने उनके बच निकल कर भागने के रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 14 Aug 2024 04:48 AM (IST)
Hero Image
जम्मू के पत्नीटॉप में सेना और आतंकियों बीच मुठभेड़
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटाप की पहाडि़यों के निकट अकार के जंगलों में मंगलवार देर शाम को आतंकियों के समूह होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया

देर रात तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की संख्या चार हो सकती है। आतंकियों का यह समूह बसंतगढ़ और किश्तवाड़ में मौजूद समूह से अलग है।

माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के हाथ लगे आतंकियों के मददगारों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर ही घुसपैठ कर अलग-अलग जगहों पर छिपे बैठे आतंकियों को मार गिराने के लिए घेराबंदी की गई है।

बसंतगढ़ में घेरे में आतंकी, अनंतनाग में भी अभियान जारी

उधर, ऊधमपुर के बसंतगढ़ में पिछले मंगलवार से चलाए जा रहे अभियान के बाद से आतंकी अब भी कब्रिस्तान के आसपास सुरक्षा बलों के घेरे में फंसे हैं। सुरक्षा बलों ने उनके बच निकल कर भागने के रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया है। मंगलवार को भी सुरक्षा बलों ने बसंतगढ़ में आतंकियों को खोजने के लिए अपना अभियान जारी रखा।

वहीं, अनंतनाग में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों की संख्या पांच है और उनकी घेराबंदी का दायरा लगातार तंग किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।