Jammu News: ऊधमपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, चार घंटे बाधित रहा जम्मू-कटड़ा रेलवे ट्रैक
संगड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक एक मालगाड़ी के पिछले दो कोच पटरी से उतर गए। यह ट्रेन ऊधमपुर रेलवे स्टेशन से जम्मू की ओर जा रही थी। जिसके बाद दिल्ली से कटड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस और कोटा कटड़ा एक्सप्रेस को मनवाल रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके अलावा सर्वोदय एक्सप्रेस मालवा एक्सप्रेस सूबेदार गंज ऊधमपुर एक्सप्रेस को रास्ते में ही रोक लिया गया।
जागरण संवाददाता, जम्मू। ऊधमपुर रेलवे स्टेशन से जम्मू की ओर आ रही मालगाड़ी के पिछले दो कोच संगड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी से उतर गए। संगड़ रेलवे स्टेशन जम्मू से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है।
संगड़ में मालगाड़ी के दो कोच के बेपटरी होने से जम्मू कटड़ा रेल सेक्शन में करीब चार घंटे तक रेल यातायात बाधित हो गया। यह हादसा रविवार दोपहर 12:30 बजे के करीब संगड़ रेलवे स्टेशन में पेश आया।
32 कोच वाली खाली मालगाड़ी जम्मू रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी कि अचानक से उसके अंतिम दो कोच पटरी से उतर कर रेलवे पटरी पर लगे पत्थरों को फंस गया। मालगाड़ी के स्टाफ ने तुरंत मदद के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।
घंटों खड़ी रही वंदे भारत समेत कई ट्रेनें
इस हादसे के बाद दिल्ली से कटड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस और कोटा कटड़ा एक्सप्रेस को मनवाल रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। जो जम्मू रेलवे स्टेशन के बाद अगला रेलवे स्टेशन है।
इसके अलावा सर्वोदय एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, सूबेदारगंज ऊधमपुर एक्सप्रेस को रास्ते में ही रोक लिया गया। चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों कोच को पटरी पर चढ़ा कर उन्हें जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचाया गया। जिसके बाद उक्त सेक्शन में रेल यातायात बहाल हो पाया।
ये भी पढ़ें- Water Crisis: 40 सालों से जल शक्ति विभाग नहीं बुझा पाया है इन गांवों की प्यास, खारा पानी पीने को मजबूर हैं लोग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।