कर लो दीदार, सजा मां वैष्णो का दरबार: कटड़ा से भवन तक भव्य सजावट, विदेशी फूलों की महक श्रद्धालुओं को कर रही आकर्षित
मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं और इस मौके पर मां वैष्णो देवी के दरबार को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। जगह-जगह विशाल पंडाल स्वागत द्वार और देसी-विदेशी फूलों की महक श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही हैं। नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए कई विशेष सुविधाएं भी शुरू की गई हैं।
राकेश शर्मा, कटड़ा। पवित्र शारदीय नवरात्र पर मां वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से लेकर भवन की भव्य सजावट की गई है। जगह-जगह विशाल पंडाल, स्वागत द्वार, देवी-देवताओं की मूर्तियां, देसी-विदेशी फूलों की महक श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है।
नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए कई विशेष सुविधाएं भी शुरू की हैं, जिनमें आरएफआइडी यात्रा कार्ड के लिए पंजीकरण केंद्रों में वृद्धि, ऑनलाइन यात्रा पर्ची लेकर आने वालों के लिए सेल्फ एटीएम स्थापित किए हैं। यही नहीं, आद्कुंवारी मंदिर परिसर में नया लंगर और भीड़ नियंत्रण के लिए अधिकारियों की तैनाती की है।
बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं
नौ दिन तक चलने वाले मां के पर्व में हेलीकाप्टर, बैटरी कार सेवा, रहने की व्यवस्था और अटका आरती सहित अन्य सुविधाओं की अग्रिम बुकिंग फुल हो चुकी है। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी। इसमें दिव्यांगों के लिए घोड़ा-पालकी के साथ बैटरी कार सेवा और विशेष दर्शन की सुविधाएं निश्शुल्क रहेगी। कटड़ा से भवन तक सुरक्षा प्रबंध कड़े किए हैं। ड्रोन से भी यात्रा पर निगाह रखी जाएगी।38 हजार 500 श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए रवाना
बता दें कि बुधवार आठ बजे तक 38 हजार 500 श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए रवाना हो चुके थे।श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर कटड़ा में आरएफआइडी यात्रा कार्ड देने के लिए श्राइन बोर्ड ने और केंद्र खोले हैं। इनमें कटड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रा पंजीकरण केंद्र, मुख्य बस अड्डा पर मुख्य यात्रा पंजीकरण केंद्र, कटड़ा हेलीपैड, निहारिका परिसर में केंद्र, काउंटर नंबर दो अंतरराज्यीय बस अड्डा, तरकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, वैष्णवी धाम जम्मू, जम्मू एयरपोर्ट पर कंप्यूटरीकृत केंद्र शामिल हैं।
आरएफआइडी का नया कार्ड जारी
इन जगहों पर 49 काउंटर खोले गए हैं। बिना आरएफआइडी कार्ड किसी को यात्रा की अनुमति नहीं है। प्रवेश द्वार दर्शनी डियोडी, कटड़ा हेलीपैड, नए ताराकोट मार्ग प्रवेश द्वार पर श्राइन बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे। श्राइन बोर्ड ने आरएफआइडी का नया कार्ड जारी किया है।सेल्फ रजिस्ट्रेशन एटीएम
ऑनलाइन यात्रा पर्ची लेकर आने वाली श्रद्धालुओं के लिए बोर्ड ने कटड़ा रेलवे स्टेशन पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन एटीएम स्थापित किया है। श्रद्धालु आनलाइन यात्रा पर्ची का बारकोड स्कैन करेगा और मशीन से कार्ड मिल जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को बिना कतार में लगे आरएफआइडी कार्ड मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।