Snowfall in J&K: कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी, इन जगहों पर माइनस में पहुंचा पारा; कई रास्ते बंद
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भी जमकर बर्फबारी हुई है। जोजिला दर्रे में भी भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बर्फबारी के कारण अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। बारिश और बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर में पारा सामान्य से 8 डिग्री तक नीचे आ गया है।
जागरण टीम, जम्मू। भारी हिमपात से अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। कश्मीर के ऊंचे इलाकों में काफी हिमपात हुआ है। जोजि ला में भी भारी बर्फबारी हुई है। यहां सड़क पर जमी बर्फ हटाने के लिए रविवार को दिन भर बीआरओ के कर्मचारी जुट रहे।
हिमपात से सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। वहीं, गुलमर्ग में यह तापमान माइनस 1.8 डिग्री और पहलगाम में माइनस 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हल्की धुंध के बाद जम्मू में निकली धूप
इधर, जम्मू में सुबह हल्की धुंध रही और फिर धूप निकल आई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मौसम साफ रह सकता है। बर्फबारी के चलते किश्तवाड़ और कश्मीर के पहाड़ सफेद चादर ओढ़ चुके हैं।किश्तवाड़-सिंथनटाप मार्ग पर भी रात भर रुक-रुककर बर्फबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर छात्रू से आगे किसी भी वाहन को आगे जाने की इजाजत नहीं है।
रविवार को खुल गया मुगल रोड
हालांकि, रविवार को दिन में मौसम साफ रहा और धूप रही। अधिकारियों ने बताया कि बर्फ हटाने का काम चल रहा है। उधर, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधिकारियों ने बताया कि जोजि ला क्षेत्र में सड़क से बर्फ हटाने का अभियान लगातार चल रहा है।पिछले दो दिन हुई बर्फबारी के चलते बंद हुआ मुगल रोड रविवार को खुल गया। इस पर जमी बर्फ हटा ली गई है। हालांकि, रास्ते पर फिसलन है इसलिए वाहन चालकों को सावधानी से गुजरने की सलाह दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खुला है। जम्मू संभाग के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को धूप रही।
यह भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला ने क्यों की राष्ट्रीय राजधानी को कहीं और शिफ्ट करने की मांग? बोले- 370 को लेकर हमारा एजेंडा स्पष्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।