बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर! रोजगार की खुलेंगी राहें; सपनों को लगेंगे पंख
ऊधमपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। जेकेआरईजीपी के तहत 57 रोजगार मामलों को मंजूरी मिली है। डीसी रामबन मोहम्मद इलायस खान ने कहा कि योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। जेके खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड (केवीआईबी) युवाओं को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। जम्मू-कश्मीर ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (जेकेआरईजीपी) के तहत डीसी रामबन मोहम्मद इलायस खान की अध्यक्षता में बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी (डीएलटीएफसी) की बैठक हुई। जिसमें रोजगार के 57 मामलों को मंजूरी दी गई।
इस बैठक में रोजगार से जुड़े मामलों के 70 आवेदन प्रस्तुत हुए। जिनकी गहन जांच के बाद 57 को मंजूरी को दी गी। इन आवेदनों की स्वीकृति के साथ ही जिले में नए उद्यमों की स्थापना का रास्ता साफ होने से युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने का अवसर मिलेगा।
बैठक में डीसी ने कहा कि यह योजना न सिर्फ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी बल्कि स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में भी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने बैंकरों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि मंजूर किए गए आवेदनों को जल्द से जल्द ऋण और अन्य सहयोग उपलब्ध कराया जाए। ताकि युवा बिना विलंब अपने कारोबारी सपनों को हकीकत में बदल सकें।
वक्ताओं ने बताया कि जेकेआरईजीपी योजना का क्रियान्वयन जेके खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड (केवीआईबी) कर रहा है। जिसके माध्यम से योग्य युवाओं को वित्तीय और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाता है। इस बैठक में सीपीओ, जिला अधिकारी केवीआईबी (कन्वीनर डीएलडीएफसी), लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, क्लस्टर हेड जेएंडके बैंक, सुपरिंटेंडेंट आईटीआई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।