Jammu and Kashmir News: ऊधमपुर और आसपास के इलाकों से मुक्त कराए गए 26 मवेशी, तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने शहर व साथ लगते तीन अलग-अलग स्थानों से मवेशियों की तस्करी के तीन प्रयास विफल कर 26 मवेशियों को मुक्त करवाया और दो आरोपितों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला शहर में विकास पैलेस के पास सामने आया जहां सोमवार को सुबह कुछ लोगों ने महेंद्रा वाहन को संदिग्ध हालात में खड़ा देखा।
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। पुलिस ने शहर व साथ लगते तीन अलग-अलग स्थानों से मवेशियों की तस्करी के तीन प्रयास विफल कर 26 मवेशियों को मुक्त करवाया और दो आरोपितों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला शहर में विकास पैलेस के पास सामने आया, जहां सोमवार को सुबह कुछ लोगों ने महेंद्रा वाहन नंबर जेके14एच-8740 को संदिग्ध हालात में खड़ा देखा। लोगों ने वाहन के अंदर देखा तो तीन मवेशी पाए गए। लोगों ने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने पाया कि वाहन खराब हो गया था, इसलिए चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेने के बाद चालक की पहचान व तलाश शुरू कर दी थी।
जखैनी में चेकिंग के दौरान 13 मवेशी बरामद
दूसरा मामला शहर के जखैनी इलाके में सामने आया, जहां पुलिस ने ट्रक नंबर जेके19ए-1487 को तलाशी के लिए रोका और जब उसकी अंदर से तलाशी ली तो 13 मवेशी बरामद किए। पुलिस ने उसी समय चालक आमिर मीर निवासी तहसील बनिहाल, जिला रामबन को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
तीसरा मामला बट्टलबालियां इलाके में सामने आया, जहां पुलिस ने ट्रक नंबर जेके02एयू-9918 को तलाशी के लिए रोका और अंदर से 10 मवेशी बरामद किए। पुलिस ने उसी समय चालक को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें -
Tulip Garden in Jammu: ट्यूलिप गार्डन में इस बार खिलेंगे 1.7 मिलियन फूल, नए प्रकार के पांच Tulip बनेंगे आकर्षण का केंद्र
Lok Sabha Election 2024: जनता के साथ होगा अन्याय अगर..., जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर बोले पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।