Jammu Kashmir News: रामबन में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी टाटा सूमो; दो लोगों की मौत
जम्मू-श्रीनगर हाईवे (Jammu Kashmir Highway Accident) पर रामबन जिले में कल देर रात भीषण हादसा हो गया। एक टाटा सूमो (Ramban Tata Sumo Accident) के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल तीखे मोड़ पर मोड़ काटते समय वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और फिर गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भीषण हादसा होने से दो लोगों की मौत हो गई। कल देर रात बैटरी चश्मा शर्मा इलाके में एक टाटा सूमो के 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। रात के अंधेरे में कड़ी मशक्कत से खाई से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस के मुताबिक, जम्मू श्रीनगर हाईवे पर जा रही टाटा सूमो मध्यरात्रि 12.30 बजे के करीब जब बैटरी चश्मा इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान टाटा सूमो चालक ने तीखे मोड़ पर मोड़ काटते समय वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते टाटा सूमो सड़क से 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
देर रात पुलिस ने चलाया बचाव अभियान
वाहन को खाई में गिरते देख कुछ वाहन चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस, क्यूआरटी व एसडीआरएफ की टीम फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस ने घने अंधेरे और सर्दी के बीच राहत व बचाव अभियान चलाया और वाहन में सवार चालक सहित दो लोगों की तलाश शुरू कर दी।करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद दोनों लोगों के शवों को बाहर निकाल कर रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान हाकिम दीन पुत्र अब्दुल रहमान व तारिक अहमद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी डलवा, संगलदान गूल रामबन के रूप में बताई गई है।
रामबन पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में रामबन जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सुपुर्द कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।