Jammu Kashmir Election 2024: चुनाव की तैयारियों के बीच रुठों को मनाने में जुटी भाजपा, पूर्व नेताओं के घर पहुंचे बीजेपी दिग्गज
किश्तवाड़ में भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। हालांकि भाजपा को सबसे बड़ी चुनौती अपने उन नेताओं से है जो पार्टी से नाराज चल रहे हैं। शगुन परिहार के साथ पार्टी महासचिव व पूर्व विधायक सुनील शर्मा सहित वरिष्ठ नेता वीरवार को उन नेताओं के घर पहुंचे जिन्होंने पार्टी से नाराज होकर त्याग पत्र दे दिए थे।
संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। किश्तवाड़ जिले के विधाानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जाम करवाने के बाद चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। भाजपा की उम्मीदवार शगुन परिहार भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई हैं, लेकिन भाजपा को सबसे बड़ी चुनौती अपने उन नेताओं से हैं, जो पार्टी से नाराज चल रहे हैं।
शगुन परिहार के साथ पार्टी महासचिव व पूर्व विधायक सुनील शर्मा सहित वरिष्ठ नेता वीरवार को उन नेताओं के घर पहुंचे जो पार्टी से नाराज होकर त्याग पत्र दे दिए थे और चुपचाप घर में बैठे थे।
उनमें से एक भाजपा के पूर्व बीडीसी सदस्य सुरेश शर्मा भी है। सुरेश शर्मा पहले कांग्रेस में थे और बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था और बीडीसी चुनाव जीते थे, लेकिन वह कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे।
शगुन परिवार को बनाया उम्मीदवार तो दिया त्यागपत्र
शायद उनका भी मन किश्तवाड़ विधानसभा से चुनाव लड़ने का था। जैसे ही शगुन परिहार का नाम पार्टी ने रखा तो उन्होंने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया और कहा जाने लगा कि वह नेशनल कांन्फ्रेंस में शामिल हो रहे हैं।
लेकिन वीरवार को सुनील शर्मा व शगुन परिहार सुरेश शर्मा के घर पहुंच कर उन्हें मनाया और उन्हें फिर दोबारा से हार पहना कर भाजपा में शामिल कर लिया।
बड़े शांत तरीके से प्रचार में जुटे दिग्गज नेता
ऐसे अभी कई नेता है जो भाजपा से नाराज हो गए हैं, उन्हें भी मनाने की कोशिश की जा रही है। शगुन परिहार का मुकाबला नेशनल कांन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू से है। सज्जाद अहमद किचलू एक मंझे हुए राजनेता हैं और दो बार चुनाव जीत भी चुके हैं। वह इस बार भी बड़े शांत तरीके से क्षेत्र में प्रचार में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार, कहा- विधानसभा सशक्त बनाने के लिए चुनाव लड़ना जरूरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।