Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: डोडा के जंगलों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, 4 आतंकियों के छिपे होने की सूचना

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के डोडा के जंगलों में आंतकियों के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों को चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों के मददगारों से मिली जानकारी के बाद से सुरक्षाबल आतंकियों के बिलों का पता लगाकर उनकी घेराबंदी करने में जुट गए हैं।

By amit mahi Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 13 Aug 2024 11:27 PM (IST)
Hero Image
डोडा के जंगलों में सर्च अभियान शुरू। (जागरण फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, उधमपुर। सीमा पार से घुसपैठ कर आए आतंकियों को तलाश कर मार गिराने के लिए जारी अभियान के तहत मंगलवार देर शाम को सुरक्षाबलों ने डोडा जिला के अस्सर में अकार के जंगलों में आतंकियों के समूह की हलचल की सूचना पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर कुछ फायर भी किए हैं, मगर दूसरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सुरक्षाबलों को मंगलवार को पत्नीटाप के साथ लगती अस्सर के हिंगनी धार के करीब अकार के जंगलों में आतंकियों के समूह की गतिविधियां होने की सूचना मिली। जिसके बाद सेना और पुलिस ने शाम छह बजे के करीब अकार के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

4 आतंकियों को खोजने के लिए चलाया जा रहा अभियान

सूत्रों के मुताबिक अस्सर में सुरक्षाबल जिन आतंकियों को खोजने के लिए अभियान चला रहे हैं, उनकी संख्या चार बताई जा रही है। यह समूह बसंतगढ़ और किश्तवाड़ में मौजूद समूह से अलग है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: धर्म, धन और संरक्षण पर चल रहा आतंकवाद का खेल, मजहबी कार्ड का इस्तेमाल कर बढ़ा रहे नेटवर्क

माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के हत्थे में चढ़े उनके मददगारों से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर सुरक्षाबल घुसपैठ कर अलग-अलग जगहों पर छिपे बैठे आतंकियों के बिलों का पता लगा कर उनकी घेराबंदी करने में जुट गए हैं। जिससे की आतंकियों को घेरे में फंसाकर उनका खात्मा किया जा सके।

सेना की वाइट नाइट कॉर्प्स ने अस्सर इलाके में पुख्ता सूचना पर अकार के जंगलों में ऑपरेशन अस्सर के नाम से संयुक्त ऑपरेशन चलाए जाने की जानकारी एक्स पर साझा की है।

आतंकियों के खात्मा करने में लगे सुरक्षाबल

सूत्रों के मुताबिक बसंतगढ़ में पिछले मंगलवार से चलाया जा रहे अभियान के बाद आतंकी अभी भी कब्रिस्तान के पास सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे है। सुरक्षाबलों ने उनके बच कर भागने के रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया है। मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने बसंतगढ़ में आतंकियों को खोजने के लिए अपना अभियान जारी रखते हुए अपने घेरे को और कस दिया है।

उधर रामबन जिला में भी सुरक्षाबलों ने अपनी चौकसी, निगरानी और गश्त बढ़ा दी है। सर्च ऑपरेशन के चलते पुलिस और सुरक्षाबलों ने उधमपुर जिला रामबन ने डोडा जिला से लगती सीमाओं पर तैनाती बढ़ा दी है। वहीं हाईवे व महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी खुद बाहर निकल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Terror: आतंकियों के खात्मे का अभियान तेज, तीन जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी; जंगलों में छिपे बैठे हैं आतंकी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।