Move to Jagran APP

Jammu Kashmir Weather: बारिश बनी मुसीबत, मोबाइल सेवा ठप; यातायात बाधित, दो दिन तक नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में बारिश के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिली है लेकिन कई जगहों पर बारिश मुसीबत बन गई है। बारिश की वजह से कच्ची सड़के दलदल बन गई जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी परेशान हुए। अगले दो दिनों तक बारिश को लेकर प्रशासन ने चेतावनी देते हुए नदी और नालों से दूर रहने को कहा है।

By Balbir Singh Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 02 Aug 2024 08:40 AM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिन तक नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी (जागरण फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मौसम एकदम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। हालांकि, कुछ इलाकों में भारी बारिश की वजह से लोगों को अब परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

बारिश की वजह से सड़कों पर मलवा गिर गया और फिर कच्ची सड़कें दलदल में तब्दील हो गई। जिसके बाद से लोगों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नदी नालों से दूर रहने के लिए कहा

किश्तवाड़ के दक्षिण इलाके में कुछ नालो में बाढ़ आ जाने की वजह से इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दक्षिण के तहसीलदार ने एक एडवाइजरी भी निकली है जिसमें कहा गया है कि जिन लोगों के बच्चे नदी नाले पार करके स्कूल जाते हैं उन्हें स्कूल ना भेजें।

इसके अलावा जो लोग नालों के किनारे बसे हुए हैं वह भी नालों से दूर रहे और कोई भी नदी या नाले पार करने की कोशिश ना करें और ना ही उसके किनारे पर जाएं सभी लोगों से नालों से दूर रहने को कहा गया है।

पाडर में बारिश की वजह से ठप रही मोबाइल सेवा

इसके साथ ही मचेल इलाके में भी सुबह 4 बजे के करीब बारिश शुरू हुई थी और बारिश की रफ्तार बहुत तेज थी जिसके चलते यात्रियों को भी चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पाडर के पूरे इलाके में दोपहर तक मोबाइल सेवा भी पूरी तरह से ठप रही। तीन बजे के बाद मोबाइल चलना शुरू हुए इस कारण भी वहां गए हुए यात्रीयों और स्थानीय लोगों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

प्रशासन ने भी आने वाले दो दिनों तक नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी जारी की है और कहां है जहां भी बारिश की वजह से किसी को कोई परेशानी हो तो किसी भी सरकारी दफ्तर में या पीसीआर में सूचना दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Vaishno Devi Weather Update: जम्मू में भारी बारिश से दो घर तबाह, सड़क भी क्षतिग्रस्त; पढ़ें मौसम का नया अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।