Jammu Kashmir Weather News: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग फिर साढ़े छह घंटे रहा बंद, सड़क पर दरारों से स्थिति चिंताजनक रही
प्रदेश (Jammu Kashmir Weather) में बीच-बीच में बदलता हुआ मौसम लोगों की परेशानियों का बढ़ा रहा है। रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। रामबन में पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरने से मार्ग बंद हुआ था। पुलिस ने खराब वाहनों की मरम्मत करवा कर फिर से यातायात को बहाल किया था। सड़क पर दरारों से स्थिति चिंताजनक रही।
जगरण संवाददाता, ऊधमपुर। (Jammu Kashmir Weather News) बदले मौसम के कारण रविवार को भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। रामबन के रामसू हिंगनी में पहाड़ों से मलबा व पत्थर गिरने से करीब साढ़े छह घंटे तक राजमार्ग बंद रहा। मशक्कत के बाद मलबा हटाकर राजमार्ग करीब साढ़े चार बजे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
राजमार्ग खुलने पर पहले सुबह से रामबन में दोनों तरफ रोके वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी गई लेकिन ऊधमपुर में रोक ट्रकों को रात तक घाटी जाने की अनुमति नहीं मिली थी। बता दें कि पिछले तीन दिन से रामबन जिले में वर्षा के दौरान पहाड़ों व पस्सियां व पत्थर गिरने की वजह से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करना पड़ता है।
शनिवार को 16 घंटे तक राजमार्ग बंद रहा था। रविवार सुबह रामबन के विभिन्न इलाकों में राजमार्ग में कुछ ट्रक खराब हो गए थे और इसी कारण छोटे यात्री वाहनों को चलने की अनुमति नहीं दी गई। रामबन के कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: यूं ही कश्मीर में दो कदम पीछे नहीं खींच रही भाजपा, उम्मीदवार न उतारने की ये है वजह
पुलिस ने खराब वाहनों की मरम्मत करवा कर यातायात शुरू किया था कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे हिंगनी रामसू में राजमार्ग पर पस्सियां व पत्थर गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। राजमार्ग को फिर बंद करना पड़ा और मार्ग की दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगनी लगीं।
सूचना मिलते ही पुलिस ने फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही कंपनी से संपर्क कर राजमार्ग खोलने का कार्य शुरू करवाया। राजमार्ग पर इतने अधिक पत्थर व मलबा गिरा था कि उसको हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। राजमार्ग के बंद होने की सूचना मिलने पर ऊधमपुर से भी वाहनों के घाटी की तरफ जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: कश्मीर की इन तीन सीटों पर नहीं लड़ रही भाजपा, PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस का बिगाड़ सकती है खेला!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।