JK News: 12 वर्ष बाद फिर शुरू होगी कटड़ा से शिवखोड़ी तक हेलीकॉप्टर सेवा, शिवभक्तों में खुशी की लहर
जैसे ही हेलीपैड से गुफा तक 500 मीटर श्रद्धालुओं के लिए चलने वाला पैदल मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा श्रद्धालुओं को यह सुविधा भी बहुत जल्द प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए टेंडर निकलने की तैयारी है। फिलहाल श्रद्धालु जम्मू कटड़ा पौनी मार्ग से होते हुए यात्री वाहनों से शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के लिए रनसू शिवखोड़ी पहुंच रहे हैं।
जुगल मंगोत्रा, पौनी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा कटड़ा से शिवखोड़ी तक जल्द हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा के बाद देशभर से शिवखोड़ी आने वाले भक्तों और स्थानीय लोगों में खुशी है। अब जल्द ही एक बार फिर से शिवभक्तों को कटड़ा से शिवखोड़ी तक हेलीकाप्टर सेवा मिलेगी, जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है।
उम्मीद है कि वर्ष 2024 शिवभक्तों के लिए शिवखोड़ी में विकास कार्यों के साथ-साथ हेलीकाप्टर सेवा एक बार फिर से प्राप्त होने पर उम्मीदों की नई किरण लाएगा। शिवभक्तों को 12 वर्ष बाद यह सेवा उपलब्ध होगी।
शिवखोड़ी में हेलीपैड से गुफा तक यात्रा मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण कटडा से शिवखोड़ी तक हेलीकाप्टर सेवा सुचारु नहीं हो पा रही थी।
जैसे ही हेलीपैड से गुफा तक 500 मीटर श्रद्धालुओं के लिए चलने वाला पैदल मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, श्रद्धालुओं को यह सुविधा भी बहुत जल्द प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए टेंडर निकलने की तैयारी है। फिलहाल श्रद्धालु जम्मू, कटड़ा, पौनी मार्ग से होते हुए यात्री वाहनों से शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शन करने के लिए रनसू शिवखोड़ी पहुंच रहे हैं।
शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड रनसू द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वर्ष 2010-11 में कटड़ा से शिवखोड़ी तक हेलीकाप्टर सेवा शुरू की थी, लेकिन उसके बाद हेलीपैड से गुफा तक करीब 500 मीटर यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर हेलीकाप्टर सेवा बंद कर दी गई थी। हेलीकाप्टर सेवा के लिए हेलीकाप्टर सेवा प्रदाता कंपनियों के नए सिरे से टेंडर होंगे।
जो कम किराये पर सेवा उपलब्ध कराएगा, टेंडर उसी कंपनी को मिलेगा और नए सिरे से किराये को लेकर फैसला भी हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने पर तय होगा। कटड़ा से शिवखोड़ी तक हेलीकाप्टर सेवा प्राप्त होने पर श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। उनका अधिक समय बर्बाद नहीं होगा। श्रद्धालु कटडा से शिवखोड़ी तक चंद मिनटों में ही भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए गुफा में पहुंचेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।