J&K Election: किश्तवाड़ के गोरों गांव ने सिखाया लोकतंत्र का पाठ, 100% मतदान कर कायम की मिसाल
किश्तवाड़ जिले के गोरों गांव ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कर एक मिसाल कायम की है। बुनियादी सुविधाओं की कमी और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद गांव के सभी 65 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डीसी राजेश कुमार श्वान ने ग्रामीणों की इस अनुकरणीय भागीदारी की सराहना की और कहा कि यह अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।
संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। कई बार सुनने में आता है कि किसी क्षेत्र में लोगों ने इसलिए चुनाव बहिष्कार कर दिया, क्योंकि कई वर्षों से उनकी कोई समस्या हल नहीं हुई है। इसी तरह ऐसे लोग भी होते हैं, जो चुनाव में अपने मन मुताबिक प्रत्याशी नहीं होने पर नोटा का बटन दबा देते हैं। इस तरह के लोगों के लिए इस विधानसभा चुनाव में किश्तवाड़ जिले के बेहद सुदूरवर्ती और बेहद पिछड़े गोरों गांव के मतदाताओं ने शत-प्रतिशत मतदान कर सीख देने का काम किया है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में किश्तवाड़ जिले के इंदरवाल विधानसभा क्षेत्र में 82.16 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक था। इसके बाद पाडर-नागसेनी विधानसभा सीट रही, जहां 80.67 प्रतिशत मतदान हुआ था।
गोरों गांव में पंजीकृत हैं 65 मतदाता
किश्तवाड़ जिले के इंदरवाल विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज इलाके में स्थित गांव गोरों में पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान हुआ था। यहां पंजीकृत सभी 65 मतदाताओं ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। ऐसे में इस गांव में सौ प्रतिशत मतदान होने पर सोमवार को डीसी ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ वहां पहुंचकर ग्रामीणों को बधाई दी।6 घंटे पैदल यात्रा कर गांव पहुंचे डीसी
इसके लिए जिले के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) राजेश कुमार श्वान ने गोरों गांव तक पहुंचने के लिए छह घंटे की कठिन पैदल यात्रा की। यहां पहुंचने के लिए डीसी के साथ प्रशासन की टीम को समुद्र तल से आठ हजार फीट ऊंचे पहाड़ को पार करना पड़ा।
इसके बाद एक और पहाड़ पर खड़ी चढ़ाई करने के बाद वे गोरों गांव पहुंचे। डीसी के साथ एसीडी फुलैल सिंह, तहसीलदार बोनजवाह इरशाद अहमद, एनएलएमटी रियाज अहमद बट और एक्सईएन पीडीडी अल्ताफ हुसैन के अलावा कई अन्य अधिकारी शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।