Udhampur Accident: रियासी में भूस्खलन की चपेट में आने से वाहन चालक की मौत, दो लोग घायल
रियासी जिले के अरनास माहौर सड़क पर मलाई नाला में भूस्खलन से एक मालवाहक वाहन दब गया जिससे चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि मृतक चालक की पहचान शाहबाज अहमद के रूप में हुई है। अन्य दो घायलों की हालत स्थिर है।
संवाद सहयोगी, रियासी। अरनास माहौर सड़क पर मलाई नाला में शुक्रवार देर रात को एक माल वाहक वाहन के भूस्खलन की चपेट में आने से चालक की मौत तथा दो लोग घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य में दोनों घायलों को उपचार के लिए कम्युनिटी सेंटर माहौर ले जाया गया यहां एक घायल को रियासी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे की बताई जाती जब माल वाहक माहौर की तरफ जाते समय मलाई नाला क्षेत्र में पहुंचा, तो अचानक से पहाड़ पर से भूस्खलन होने लगा जिससे नीचे सड़क से गुजर रहा वाहन और उसमें सवार तीनों लोग मलबे की चपेट में आ गए।
घटना का पता चलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल चालक 20 वर्षीय शाहबाज अहमद पुत्र बशीर अहमद निवासी जमलान को निकटवर्ती धरमाड़ी प्राइमरी हेल्थ सेंटर ले जाया गया लेकिन इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस घटना में अन्य दो घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर माहौर ले जाया गया। उनकी पहचान मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी कंसोली और मोहम्मद गनी पुत्र गुलजार अहमद निवासी मंझीकोट चसाना के रूप में हुई। दोनों की हालत स्थिर बताई जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।