Mata Vaishno Devi: धुंध के कारण हेलीकॉप्टर से नहीं हो पाएंगे दर्शन, रोपवे और बैटरी कार सेवा लगातार जारी
कटड़ा में मौसम बदलने के बावजूद माँ वैष्णो देवी की यात्रा जारी रही। खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित रही लेकिन बैटरी कार और रोपवे जैसी सुविधाएँ चालू रहीं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन दल तैनात रहे। 22 अगस्त को 21250 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और 23 अगस्त को शाम 4 बजे तक 15600 श्रद्धालु पंजीकृत हुए।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। शनिवार को मौसम के तेवर बदले बदले से रहे क्योंकि दिन भर आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर बादलों का जमघट लगा रहा जिसके कारण हेलीकाप्टर सेवा स्थगित रही।
भवन मार्ग पर श्रद्धालुओं को ठंडी हवाओं तथा धुंध आदि का सामना करना पड़ा जिसके कारण श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ भवन की ओर रवाना होते रहे। वहीं श्रद्धालुओं को बैटरी कार सेवा के साथ ही रोपवे केबल कार सेवा लगातार उपलब्ध होती रही।
श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो जिसको लेकर सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग,सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। फिलहाल श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार सुखमय बनी हुई है और श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।
बीते 22 अगस्त को 21250 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हजारे लगाई थी तो वहीं 23 अगस्त यानी कि शनिवार शाम 4:00 बजे तक करीब 15600 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।