Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी के दरबार में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी, हादसे के बाद बहाल हुई यात्रा
इस वर्ष के पहले आठ महीनों में 66.60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दरबार में हाजिरी लगाई है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 1.29 लाख अधिक है। सबसे अधिक श्रद्धालु जून महीने में आए जबकि सबसे कम फरवरी में। श्राइन बोर्ड ने यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।
राकेश शर्मा,कटड़ा। बीते सोमवार दोपहर को मां वैष्णो देवी के अति महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग पर भूस्खलन के कारण दर्दनाक हादसा पेश आया था जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा घायल हो गया था।
हादसे के उपरांत श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा इस महत्वपूर्ण मार्ग को श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया और मां वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालु लगातार पारंपरिक मार्ग का इस्तेमाल करते रहे।
वहीं भूस्खलन को लेकर क्षतिग्रस्त हुए टीन शेड के साथ ही मार्ग पर पड़े पत्थर तथा चट्टानों को हटाने का कार्य श्राइन बोर्ड द्वारा तेजी से शुरू कर दिया गया। जिसके बाद मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मार्ग श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए खोल दिया गया।
श्रद्धालु सावधानी से करें यात्रा
वहीं, लगातार जारी बरसात के मौसम को लेकर सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह-जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं। दूसरी ओर श्रद्धालुओं को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि वह पूरी सावधानी के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करें और वह भूस्खलित क्षेत्र में ना रुके।
हादसे के उपरांत श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है और अधिकारियों के साथ ही कर्मचारीयों आदि को निर्देश दिए गए हैं कि वह जारी बरसात के मौसम को लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा पर बारीकी नजर रखें।
मंगलवार को हालांकि आमतौर पर बारिश तो नहीं हुई परंतु आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर बादलों का जमघट लगा रहा। हालांकि बीच-बीच में धूप भी खीली पर लगातार चल रही ठंडी हवाओं के बीच श्रद्धालु पूरे जोश के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करते नजर आए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यात्रा का आंकड़ा।
- वर्ष के प्रथम जनवरी माह में कुल 616609 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
- फरवरी माह में 432925 श्रद्धालु
- मार्च महीने में 8 लाख 61517 श्रद्धालु
- अप्रैल माह में 955575 श्रद्धालु
- मई माह में 1164301 श्रद्धालु
- जून माह में 1115719 श्रद्धालु
- जुलाई माह में 765726 श्रद्धालु
- अगस्त माह में 573730 श्रद्धालु