Move to Jagran APP

Vaishno Devi: पिछले 10 माह में 82 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे मां के दरबार, जानें साल 2022 में कितने पहुंचे तीर्थयात्री?

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह पूरे परवान पर हैं। देश में घटनाएं हुई हो या फिर विपरीत परिस्थितियों के वावजूद विश्व भर से मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह निरंतर बना हुआ है। जानें पिछले 10 महीनों में मां के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं की कितनी रह संख्या।

By Rakesh SharmaEdited By: Shoyeb AhmedPublished: Wed, 01 Nov 2023 11:53 PM (IST)Updated: Wed, 01 Nov 2023 11:53 PM (IST)
पिछले 10 माह में 82 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे मां के दरबार

राकेश शर्मा, कटड़ा। How Many Devotees Reached Maa Vaishno Devi: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह पूरे परवान पर है समय-समय पर देश में घटनाएं हुई हो या फिर विपरीत परिस्थितियों के वावजूद विश्व भर से मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह निरंतर बना हुआ है।

श्रद्धालुओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जारी वर्ष के पहले 10 माह यानी कि अक्टूबर माह तक 8241001 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे और इसी समय अवधि में बीते वर्ष 2022 में 7961573 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगाने आए थे।

यानी की जारी वर्ष में बीते वर्ष के मुकाबले अक्टूबर माह तक 279428 श्रद्धालु अधिक संख्या में मां वैष्णो देवी के भवन पहुंचे। श्रद्धालुओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते अक्टूबर माह में मां वैष्णो देवी का भवन पूरी तरह से श्रद्धालुओं से गुजर गुलजार रहा। अकेले अगर हम बीते शारदीय नवरात्रों की बात करें तो करीब 3:75 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई जो अपने आप हमें एक रिकॉर्ड है।

गर्मी हो या सर्दी श्रद्धालु निरंतर पहुंच रहे मां वैष्णो देवी

गर्मी का मौसम हो या फिर सर्दी का या फिर बर्फीली हवाएं या फिर विपरीत परिस्थितियों सभी को पीछे छोड़ श्रद्धालु परिजनों के साथ निरंतर मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो रहे हैं। जिस तरह से श्रद्धालुओं का रुझान मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर लगातार बना हुआ है और ऐसा ही रुझान अगर आगे भी निरंतर जारी रहा तो बीते 10 वर्षों का यह सर्वाधिक यात्रा का रिकॉर्ड बन सकता है।

वर्ष 2021 में पहुंचे थे इतने श्रद्धालु

क्योंकि जहां बीते वर्ष 2022 में 91 लाख 24970 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं वर्ष 2013 में 93 लाख 23647 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे थे। वही यात्रा के इतिहास में सर्वाधिक श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड वर्ष 2012 में दर्ज किया गया था।

वर्ष 2012 में एक करोड चार लाख 95269 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे जबकि वर्ष 2011 में एक करोड़ 115647 श्रद्धालु मां के दरबार नतमस्तक हुए थे। जैसे-जैसे साल दर साल मां वैष्णो देवी की यात्रा परवान पर चल रही है तो माना जा सकता है कि आने वाले कुछ वर्षों के भीतर ही एक बार फिर मां वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा एक करोड़ की संख्या को पार कर जाएगा।

यात्रा का आंकड़ा

जारी वर्ष के जनवरी माह में 524189 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे थे वहीं फरवरी माह में 414432 श्रद्धालु, मार्च माह में 894650 श्रद्धालु, अप्रैल माह में 1018540 श्रद्धालु, मई माह में 995773 श्रद्धालु, जून माह में 11 लाख 95844 श्रद्धालु, जुलाई माह में 776800 श्रद्धालु, अगस्त माह में 7 लाख 10964 श्रद्धालु सितंबर माह में सितंबर माह में 7 लाख 94156 श्रद्धालु जबकि अक्टूबर माह में 915703 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई और परिवार की सुख शांति की कामना की।

पिछले 10 वर्षों का आंकड़ा

यानी की जारी वर्ष के पहले 10 माह यानी कि अक्टूबर माह तक कुल 8241001 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिरी लगाने पहुंचे। वही अगर बीते वर्ष यानी कि वर्ष 2022 की बात करें तो जनवरी माह में 438521 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में लगे हाजिरी लगाई थी।

वहीं फरवरी माह में 361074 श्रद्धालु, मार्च माह में 778669 श्रद्धालु, अप्रैल माह में 9 लाख 2192 श्रद्धालु, मई माह में 9 लाख 86766 श्रद्धालु ,जून माह में 11 लाख 29231 श्रद्धालु, जुलाई माह में 907542 श्रद्धालु ,अगस्त माह में 8 लाख 77762 श्रद्धालु, सितंबर माह में 828382 श्रद्धालु जबकि अक्टूबर माह में 751434 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे।

वर्ष 2022 में अक्टूबर माह तक कुल 79 लाख 61573 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिर लगाने पहुंचे थे। यानी कि बीते वर्ष अक्टूबर माह मुकाबले जारी वर्ष में अक्टूबर माह तक 279428 श्रद्धालु अधिक संख्या में मां के दरबार हाजिरी अब तक लगा चुके हैं और हजारों की संख्या में रोजाना मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए देशभर से श्रद्धालु निरन्तर पहुंच रहे हैं।

ये भी पढे़ं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सियाचिन ग्लेशियर का दौरा रद्द, लेह में कार्यक्रमों से हिस्सा लेकर लौटीं दिल्ली

त्योहारों के सीजन को लेकर वर्तमान में मां वैष्णो की यात्रा में कमी

हालांकि बीते शारदिय नवरात्रों की अगर बात करें तो मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर रोजाना 42000 से 49000 के मध्य श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंच रहे थे और वर्तमान में मां वैष्णो की यात्रा में कमी शुरू हो गई है जिसकी मुख्य वजह दीपावली सहित अन्य त्योहारों को लेकर।

वहीं जानकारों का मानना है कि भैया दूज पर्व के उपरांत एक बार फिर मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वर्तमान में 17000 से 22000 के मध्य श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिवीर कटड़ा पहुंच रहे हैं जिसको लेकर मां वैष्णो देवी भवन से लेकर आधार शिवीर कटड़ा में श्रद्धालुओं की चहल-पहल बनी हुई है हालांकि इसमें कमी देखने को मिल रही है।

वहीं वर्तमान में मां वैष्णो देवी के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधा बिना किसी परेशानी के निरंतर उपलब्ध हो रही हैं और श्रद्धालु सुविधाओं का लाभ उठाते हुए लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं। 1 नवंबर यानि कि बुधवार को बाद दोपहर 3:00 तक करीब 10000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना निरंतर जारी था।

श्रद्धालु उठा रहे हैं सुविधाओं का लाभ

हेलीकॉप्टर सेवा हो या फिर बैटरी कार सेवा या फिर रोपवे केवल कार सेवा श्रद्धालु इन महत्वपूर्ण सेवाओं का लगातार लाभ उठा रहे हैं, तो दूसरी और मां वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालु की सुविधा के लिए एक और जहां आधुनिक दुर्गा भवन स्थापित किया गया है। वहीं मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शनों को लेकर श्रद्धालु नवदुर्गा पथ यानी की स्काईवॉक का दिव्य अवलोकन करते हुए निरंतर गुफाओं की ओर बढ़कर मां वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन कर परिवार के सुख शांति की कामना कर रहे हैं।

वही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत की शंकराचार्य चोटी पर निर्माणधीन शंकराचार्य मंदिर का निर्माण कार्य तेज कर दिया है और आगामी एक से दो वर्ष के बीच भव्य शंकराचार्य मंदिर श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा। दूसरी और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड आधार शिवीर कटड़ा से सछांजी छत तक लगाए जाने वाले महत्वपूर्ण रोपवे केवल कार परियोजना पर गंभीरता से कार्य कर रहा है और आने वाले कुछ महीनो में इस महत्वपूर्ण परियोजना का कार्य शुरू हो सकता है।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि जारी वर्ष में उत्साह के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा का रुझान बना हुआ है।जिससे एक और जहां श्राइन बोर्ड गदगद है तो दूसरी ओर कटड़ा का व्यापारी वर्ग भी संतुष्ट है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तरह के उचित इंतजाम श्राइन बोर्ड द्वारा किए गए हैं लिहाजा श्रद्धालु बिना किसी परेशानी व बेहिचक होकर अपने परिवार के साथ मां वैष्णो देवी की यात्रा कर मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन करें।

ये भी पढ़ें- बलिदानी DSP के हत्यारे आतंकियों का मकान पुलिस ने किया अटैच, जब्त करने की प्रक्रिया शुरू


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.