Jammu Kashmir Election 2024: 'सरकार आई तो जम्मू को आतंक मुक्त करेंगे', उमर अब्दुल्ला ने जम्मू की जनता से किया वादा
Jammu Kashmir Assembly Election जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव-प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Confrence) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने किश्तवाड़ से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त करेंगे।
बलवीर सिंह जम्वाल, किश्तवाड़। विधानसभा चुनावों को अभी मात्र कुछ ही दिन बचे हैं जिसके कारण सभी पार्टियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है।
इस प्रचार के चलते नेशनल कॉफ्रेंस के उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के दूर दराज इलाका पाडर का दौरा किया और गुलाबगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करके अपनी उम्मीदवार पूजा ठाकुर के लिए मतदान करने की बात कही उनके साथ पूर्व गृहमंत्री और किश्तवाड़ विधानसभा के उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू भी मौजूद थे।
इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए कहां की भाजपा धर्म के आधार पर अपना वोट-बैंक बना रही है उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों की जब तालीम की बात की जाती है तो वह हिंदू के लिए भी हैं और मुस्लिम के लिए भी है और बौद्ध धर्म के लोगों के लिए भी है।
'हम मजहब के नाम पर वोट मांगने वालों में नहीं'
अगर बेरोजगारी आती है तो वो भी सभी धर्म के लोगों के लिए है अगर बिजली पानी राशन की समस्या है तो वह भी सबके लिए है, हम मजहब के नाम पर वोट मांगने वालों में से नहीं है और ना ही मजहब के नाम पर किसी को तकसीम करने वालों में से हैं, इसलिए हमने सोच विचार के बाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर उमर अब्दुल्ला का पलटवार, कहा- जम्मू-कश्मीर आकर सच बोलें भाजपा नेता
हम इस बारे में जानते हैं कि वह सब को साथ लेकर चलेगी अगर पूजा ठाकुर कामयाब होती हैं तो वह दिन रात मेहनत करके आपके लिए काम करेगी। यह बीजेपी वाले डराने और धमकाने के सिबाह कुछ नहीं जानते यह अफवाह चलाते हैं कि नेकां और कांग्रेस की हुकूमत आई तो यहां नए सिरे से आतंकवाद बढ़ जाएगा।उन्होंने कहा कि मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं। चाहे गृहमंत्री हो या रक्षा मंत्री हूं याद करिए मेरी हुकूमत में जम्मू क्षेत्र से आतंकवाद पूरी तरह से खत्म किया गया था मैं किस-किस इलाके का नाम लूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।