Move to Jagran APP

2021 की जनगणना के बाद गठित हो परिसीमन आयोग : मनकोटिया

पैंथर्स पार्टी के प्रधान एवं पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने खुद माना था कि जम्मू कश्मीर की पिछली राज्य सरकारों ने जनगणना के तहत कश्मीर संभाग की आबादी और जमीन ज्यादा बताई है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 08 Mar 2020 06:24 AM (IST)
Hero Image
2021 की जनगणना के बाद गठित हो परिसीमन आयोग : मनकोटिया

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर :

पैंथर्स पार्टी के प्रधान एवं पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने खुद माना था कि जम्मू कश्मीर की पिछली राज्य सरकारों ने जनगणना के तहत कश्मीर संभाग की आबादी और जमीन ज्यादा बताई है। जबकि जम्मू की आबादी और जमीन कश्मीर से ज्यादा है।

शनिवार को पैंथर्स पार्टी के कार्यकताओं की बैठक में मनकोटिया ने कहा कि अगर 2011 की मतगणना के तहत ही परिसीमन आयोग का गठन किया गया तो फिर जम्मू संभाग को कोई फायदा नहीं होगा और जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र और संसदीय क्षेत्र भी कश्मीर के ज्यादा होंगे। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार जम्मू की जनता के साथ इंसाफ करना चाहती है तो परिसीमन आयोग का गठन 2021 की जनगणना के बाद किया जाना चाहिए, क्योंकि जम्मू की संख्या और •ामीन कश्मीर से ज्यादा है। बैठक में पैंथर्स पार्टी के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।