अनोखी पहल! अब पानी पर नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली, पटनीटॉप में टॉफी की कीमत में प्यास बुझा सकेंगे सैलानी
Jammu Kashmir Tourism जम्मू कश्मीर में पटनीटॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी ने चार वाटर एटीएम स्थापित किए हैं। भीषण गर्मी में पर्यटन स्थलों पर पीने के पानी के लिए अक्सर पर्यटकों को अपनी जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ती हैं। साफ पीने के पानी की एक बोतल खरीदने के लिए 20 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। सैलानियों को साफ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की है।
पर्यटकों को पानी पर अब नहीं करना होगा खर्च
एक रुपये में मिलेगा एक लीटर पानी
एटीएम में सिक्का डालते ही आने लगता है पानी
पटनीटॉप में लगाए गए वाटर एटीएम आटो डिस्पेंसिंग तकनीक वाले हैं, जिसमें सामने की तरफ डिस्पले यूनिट के साथ सिक्का डालते के लिए जगह बनी है। सिक्का डालने वाली जगह में सिक्का डालते ही एटीएम का मेकेनिज्म आटोमेटिक आन हो जाता है और दो सेकेंड से भी कम समय में एटीएम में लगे टैप आउटलेट से पानी निकलना शुरू हो जाता है। एक लीटर पानी निकलने के बाद पानी अपने आप बंद हो जाता है। व्यक्ति इस प्रक्रिया को दोहरा कर चाहे जितनी बार पानी ले सकता है।सैलानियों को साफ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की है। इसके तहत न केवल पटनीटॉप बल्कि कुद, नत्थाटाप, सनासर और यहां तक सुद्धमहादेव में भी ऐसे वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। कुल मिला कर 12 वाटर एटीएम लगाए जाने हैं। इसमें से पटनीटॉप में चार लगा दिए गए हैं। बाकी भी जल्द लगवा दिए जाएंगे। इन एटीएम के लगने से लोगों की पेयजल की समस्या हल होगी। -देवेंद्र सिंह भाउ, सीईओ, पटनीटॉप डेवलेपमेंट अथारिटी
पटनीटॉप सहित विभिन्न स्थानों पर पीडीए ने 12 एटीएम का टेंडर जारी किया था। एक एटीएम की अनुमानित लागत दो लाख रुपये के करीब है। इस काम को पीडब्ल्यूडी विभाग रामनगर के ठेकेदार द्वारा करवा रहा है। चार एटीएम लगा दिए गए हैं। बाकी की लोकेशन जैसे ही बताई जाएंगी, वहां पर भी एटीएम लगा दिया जाएगा। लगाने के एक वर्ष तक इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लगाने वाले ठेकेदार की है। -सुरेश भारती, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, चिनैनी