Move to Jagran APP

अनोखी पहल! अब पानी पर नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली, पटनीटॉप में टॉफी की कीमत में प्‍यास बुझा सकेंगे सैलानी

Jammu Kashmir Tourism जम्‍मू कश्‍मीर में पटनीटॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी ने चार वाटर एटीएम स्थापित किए हैं। भीषण गर्मी में पर्यटन स्थलों पर पीने के पानी के लिए अक्सर पर्यटकों को अपनी जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ती हैं। साफ पीने के पानी की एक बोतल खरीदने के लिए 20 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। सैलानियों को साफ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की है।

By amit mahi Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 23 May 2024 07:11 PM (IST)
Hero Image
पटनीटॉप में टॉफी की कीमत में प्‍यास बुझा सकेंगे सैलानी (फाइल फोटो)
अमित माही, ऊधमपुर। भीषण गर्मी में अगर आप पटनीटॉप जा रहे हैं और वहां पर प्यास लगे तो पर सिर्फ एक रुपया में एक बोतल पानी लेकर प्यास बुझा सकते हैं। वह भी आरओ वाला। बच्चों की एक टाफी कीमत में पर्यटकों को सस्ता और साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए पटनीटॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी (PDA) ने पटनीटॉप में चार वाटर एटीएम स्थापित किए हैं। जल्द ही पीडीए सनासर, नत्थाटाप और सुद्धमहादेव में भी इस तरह के और एटीएम लगवाएगा।

पर्यटकों को पानी पर अब नहीं करना होगा खर्च

भीषण गर्मी में पर्यटन स्थलों पर पीने के पानी के लिए अक्सर पर्यटकों को अपनी जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ती हैं। साफ पीने के पानी की एक बोतल खरीदने के लिए 20 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। खास तौर पर लोकप्रिय पर्यटन स्थल पटनीटॉप में साफ पीने का पानी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं होने से पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: धधकते जंगलों ने वन कर्मियों के छुड़ाए पसीने, सात घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर पाया गया काबू

एक रुपये में मिलेगा एक लीटर पानी

पटनीटॉप विकास प्राधिकरण ने सैलानियों की इस समस्या को अब दूर कर दिया है। वहां अब सैलानियों को मात्र एक रुपया खर्च कर एक लीटर आरओ का साफ पानी मिल रहा है। पटनीटॉप आने वाले सैलानियों के लिए यह बड़ी राहत की बात है। पीडीए की ओर से जारी टेंडर को क्रियान्वय पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया जा रहा है। अब तक पटनीटॉप में पडोरा चौक, नाग मंदिर, मुख्य मैदान (मेन मीडो) व चिल्ड्रेन पार्क चार जगह वाटर एटीएम स्थापित किए हैं।

एटीएम में सिक्का डालते ही आने लगता है पानी

पटनीटॉप में लगाए गए वाटर एटीएम आटो डिस्पेंसिंग तकनीक वाले हैं, जिसमें सामने की तरफ डिस्पले यूनिट के साथ सिक्का डालते के लिए जगह बनी है। सिक्का डालने वाली जगह में सिक्का डालते ही एटीएम का मेकेनिज्म आटोमेटिक आन हो जाता है और दो सेकेंड से भी कम समय में एटीएम में लगे टैप आउटलेट से पानी निकलना शुरू हो जाता है। एक लीटर पानी निकलने के बाद पानी अपने आप बंद हो जाता है। व्यक्ति इस प्रक्रिया को दोहरा कर चाहे जितनी बार पानी ले सकता है।

सैलानियों को साफ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की है। इसके तहत न केवल पटनीटॉप बल्कि कुद, नत्थाटाप, सनासर और यहां तक सुद्धमहादेव में भी ऐसे वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। कुल मिला कर 12 वाटर एटीएम लगाए जाने हैं। इसमें से पटनीटॉप में चार लगा दिए गए हैं। बाकी भी जल्द लगवा दिए जाएंगे। इन एटीएम के लगने से लोगों की पेयजल की समस्या हल होगी। -देवेंद्र सिंह भाउ, सीईओ, पटनीटॉप डेवलेपमेंट अथारिटी

पटनीटॉप सहित विभिन्न स्थानों पर पीडीए ने 12 एटीएम का टेंडर जारी किया था। एक एटीएम की अनुमानित लागत दो लाख रुपये के करीब है। इस काम को पीडब्ल्यूडी विभाग रामनगर के ठेकेदार द्वारा करवा रहा है। चार एटीएम लगा दिए गए हैं। बाकी की लोकेशन जैसे ही बताई जाएंगी, वहां पर भी एटीएम लगा दिया जाएगा। लगाने के एक वर्ष तक इसके रखरखाव की जिम्मेदारी लगाने वाले ठेकेदार की है। -सुरेश भारती, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, चिनैनी

यह भी पढ़ें: Maa Vaishno Devi: सीधे चरण पादुका से जुड़ेगा भवन पर बना नया ताराकोट मार्ग, तैयारियों में जुटा श्राइन बोर्ड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।