J&K Weather: आसमान में एक सप्ताह से लगातार बादलों का पहरा, बारिश ने तापमान लुढ़का कर कराया सर्दी का एहसास
JK Weather वर्षा की वजह से कम हुए तापमान को तेज हवा ने और कम करके सर्दी में इजाफा कर दिया जिसके चलते लोगों को हल्के गर्म कपड़े पहनने पड़ गए। लोगों ने कहा कि मौसम का मिजाज बार-बार बदलने की वजह से लोग परेशान हैं।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Sun, 23 Apr 2023 09:09 AM (IST)
ऊधमपुर, जागरण संवाददाता। पिछले एक सप्ताह से बदले मौसम के मिजाज के कारण सर्दी जाकर लौट रही है। अप्रैल का महीना समाप्ति की ओर है और सर्दी अभी भी अपना अहसास बार-बार करवा रही है। शनिवार को एक बार फिर से शाम को अचानक मौसम बदला और एक घंटे से ज्यादा समय तक तेज वर्षा ने सर्दी और लोगों की परेशानियों को बढ़ाया। सड़कों व गलियों में कीचड़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूरे मार्च महीने में भी मौसम का मिजाज जिस तरह से बार-बार बदलता रहा और सर्दी का प्रभाव पूरे माह में अधिकांश समय तक बना रहा। वही स्थिति अप्रैल माह में भी बनी हुई है। अप्रैल आरंभ से ही वर्षा के कारण तापमान कई बार नीचे गिरा है। पिछले एक सप्ताह से लगातार आसमान में बादलों का पहरा बना है, जो वर्षा और ओलावृष्टि कर तापमान को कम कर रहे हैं।
बदल गया मौसम का मिजाज
शनिवार को लगातार तीसरे दिन मौसम का मिजाज बदला। हालांकि सुबह के समय आसमान साफ था और धूप भी निकली, मगर कुछ ही देर के बाद आसमान में हल्के बादल छा गए। बादलों के बीच दोपहर बाद तक धूप निकलती रही। दोपहर बाद अचानक आसमान में बादल छा गए और फिर कुछ ही देर में बूंदाबांदी और मूसलाधार वर्षा शुरू हो गई।गर्मी में ठंड का एहसास
वर्षा का दौर एक घंटे के करीब चलता रहा। इसके बाद तेज हवा चलने लगी। वर्षा की वजह से कम हुए तापमान को तेज हवा ने और कम करके सर्दी में इजाफा कर दिया, जिसके चलते लोगों को हल्के गर्म कपड़े पहनने पड़ गए। लोगों ने कहा कि मौसम का मिजाज बार-बार बदलने की वजह से किसी को समझ नहीं आ रहा कि वह क्या पहन कर बाहर निकलें। यदि गर्म कपड़े पहन कर निकलते हैं तो धूप के कारण गर्मी लगती है और यदि गर्मियों वाले कपड़े पहन कर जाते हैं तो अचानक से मौसम बदलने की वजह से सर्दी बेहाल करती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।