Jammu Politics: 'अग्निवीरों को चार सालों में रिटायर, खुद रहना चाहते 15 साल'; ऊधमपुर में राज बब्बर ने BJP पर बोला हमला
ऊधमपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस की रैली में स्टार प्रचारक राज बब्बर भी मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में ऊंची कुर्सी पर आसीन नेता यहां पर आए लेकिन असल मुद्दों पर बात नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो खुद रिटायर होने लायक हैं वो 20 से 22 साल के अग्निवीर को चार साल में सेवानिवृत कर देना चाहते हैं।
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट के लिए मतदान के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे ही चुनाव प्रचार भी गति पकड़ने लगा है। शनिवार को ऊधमपुर के सुभाष स्टेडियम में कांग्रेस की ओर से ऊधमपुर कठुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह की चुनावी रैली की गई, जिसमें भाजपा के स्टार प्रचारक एवं पूर्व सांसद राज बब्बर ने आकर इंडी गठबंधन के उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह के लिए वोट मांगे।
इस अवसर पर राज बब्बर ने लाल सिंह को अपना साथी, दोस्त और रिश्तेदार बताते हुए कहा। वह जब भी हाउस में ऊंचा बोलते थे तो लाल सिंह उनको यह कह कर चुप करा देता था कि तू मेरी बीबी का भाई है। मैं डर जाता था कि यह वह न बोल दे जो बीबी के भाई को बोलते हैं। एक भाई जब अपनी बहन के पति के लिए कुछ मांगने आता है तो आप लोग क्या करते हैं। उन्होंने कहा सभी लोग मुट्ठी बांध कर कह दें कि लाल सिंह जिताने का काम करेंगे।
हमारा उम्मीदवार लोगों के साथ चलता- राज बब्बर
राज बब्बर ने कहा कि हमारा प्रत्याशी ऐसा आदमी ऐसा है, जिसे लोग कंधे पर उठाकर ले जाते हैं। जो लोगों के बीच रहता है, लोगों के साथ चलता है, जो नीचे खड़े लोगों को गले लगाता है। मगर यहां के लोग पिछले 10 वर्षों से ऐसे आदमी को झेल रहे हैं। जो लोगों के बीच तो क्या अपनों के बीच तक नहीं जाता। एयरपोर्ट पर उतरने पर लोगों ने कहा कि हम तो उनको कभी कभी देखते हैं। वह उधर वीआईपी लाउंज से आते हैं और उधर से चले जाते हैं।उनके घर काम के लिए जाने वालों को धमकाया जाता और यह कहा जाता है कि जानते नहीं कहां खड़े हो किसके घर काम के लिए आए हो। जबकि हमारा उम्मीदवार जो लोगों का है और लोगों के लिए है। जब वह आवाज संसद में गूंजती थी तो नजर आता था कि जम्मू की आवाज गूंज रही है।देश के उंची कुर्सी पर बैठने वाले बड़े-बडे नेता यहां पर आए और खाने पकाने की बात करते रहे। लेकिन असली मुद्दों पर बात नहीं की। सरकार के शिक्षा मंत्रालय की संस्था सीएसडीएस के सर्वे के 75 फीसद लोगों का कहना है कि महंगाई ज्यादा है। 71 प्रतिशत बेरोजगारी अधिक बता रहे हैं और 60 से 62 प्रतिशत के लिए चार वर्षों में सेवानिवृत किए जाने वाले अग्निवीर का मुद्दा है।
जो रिटायर होने लायक वो खुद 15 साल रहना चाहते- राज बब्बर
बब्बर ने कहा कि जो रिटायर होने लायक हैं, वह खुद तो 15 वर्ष यहां रहना चाहते और इसके लिए लोगों से जिताने के लिए हाथ फैला रहे हो। जबकि 20 से 22 वर्ष के अग्निवीर बने युवा को चार वर्षों में सेवानिवृत कर देना चाहते हैं। क्या यह बच्चे चार वर्षों बाद सेवानिवृत करने लायक है। क्या यह बच्चे सेवानिवृति के बाद किसी बिल्डिंग के बाहर चौकीदारी या पहरेदारी करेंगे। अपने बच्चों की असमत व भविष्य को बचाने के लिए इंडी गठबंधन के लोगों को कामयाब करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।