Move to Jagran APP

Reasi Accident News: रियासी के चसाना में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समाई कार; दो शिक्षकों की मौत

जम्मू संभाग के रियासी जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है। जिले के चसाना में एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे की चपेट में आने से दो शिक्षकों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे घायल भी हो गए। घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इनका इलाज जम्मू मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

By Rajesh Dogra Edited By: Prince Sharma Updated: Sun, 18 Aug 2024 10:03 PM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर न्यूज: फोटो: चसाना में वह खाई यहां हादसा हुआ
संवाद सहयोगी, रियासी। जिले के चसाना इलाके में रविवार को एक चालक के नियंत्रण से बाहर होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन में सवार दो सरकारी शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनमें से एक शिक्षक के दो बच्चे (बेटा-बेटी) घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने दोनों घायल बच्चों को बाहर निकाल कर तुरंत माहौर अस्पताल में पहुंचाया।

यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को जिला अस्पताल रियासी रेफर कर दिया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार, घायल लड़की की हालत गंभीर है।

शिक्षकों की उम्र 36 और 37 साल

हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षक गुलाम मोहम्मद और मोहम्मद अमीन दोनों की उम्र लगभग 36- 37 साल और दोनों के पिता का नाम बशीर अहमद तथा निवासी हमोसम तहसील चसाना जिला रियासी के रहने वाले थे, जो आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं।

वहीं, घायलों की पहचान इस घटना में जान गंवाने वाले गुलाम मोहम्मद की नौ वर्षीय लड़की सुमायरा कौसर और पांच वर्षीय लड़का सज्जाद गुलाम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर लगभग तीन बजे उस समय हुई जब कार नंबर जेके 20बी-1024 में सवार होकर दोनों शिक्षक गुलाम मोहम्मद और मोहम्मद अमीन के अलावा गुलाम मोहम्मद के दोनों बच्चे चसाना डंडकोट सड़क से जा रहे थे।

इस दौरान चसाना से लगभग पांच किलोमीटर दूर चमेलू मोड़ में अचानक कार चालक से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई।

हादसे की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचे लोग

नीचे लुढ़कने के दौरान दोनों बच्चे छिटक कर कार से बाहर गिर गए, जबकि दोनों शिक्षक कार सहित खाई में और भी नीचे नाले में जा गिरे। हादसे का पता चलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों के सूचित करने पर एंबुलेंस भी वहां पहुंच गई।

लोगों ने गहरी खाई में उतरकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर पहले तो दोनों घायल बच्चों को निकाल कर माहौर अस्पताल पहुंचाया और फिर हादसे में जान गंवाने वाले दोनों शिक्षकों के शव भी बाहर निकाल कर माहौर अस्पताल पहुंचाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसों के कारणों का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Reasi Terror Attack: फिर बड़ी साजिश! रियासी बस हमले की जगह पर दिखे तीन हथियारबंद संदिग्ध, सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।