रियासी से कश्मीर तक रेल सेवा 15 अगस्त से शुरू होने की उम्मीद, दुनिया के सबसे ऊंचे आर्च ब्रिज पर दौड़ेंगी ट्रेनें
अब जल्द ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक ट्रेन दौड़ती नजर आएंगी। मौजूदा समय में कटड़ा तक रेल चलती हैं लेकिन कटड़ा से रियासी तक रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। जिसकी कनेक्टिविटी के बाद कटड़ा-रियासी और संगलदान यानी रामबन तीनों कनेक्ट हो जाएंगे। संगलदान से श्रीनगर तक ट्रेनें पहले ही चल रही हैं। काम पूरा होने के बाद ट्रेन के माध्यम से कश्मीर जाना आसान हो जाएगा।
संवाद सहयोगी, रियासी। रियासी से कश्मीर तक रेल परिचालन शुरू करने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने शुक्रवार को रियासी से संगलदान (रामबन जिला) तक तकनीकी निरीक्षण किया।
रेलवे पुल, ट्रैक, सिग्नल लाइट, टीटी रूम और अन्य कक्षों को बारीकी से जांचा। इससे पूर्व उन्होंने रियासी रेलवे कार्यालय में अधिकारियों से बैठक की।
चिनाब नदी पर बना है दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क ब्रिज
उम्मीद है कि 15 अगस्त से रियासी से चिनाब दरिया पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे स्टील आर्च ब्रिज पर पहली ट्रेन चलनी शुरू हो जाएगी। इससे आगे कश्मीर तक पहले से रेल सेवा जारी है।अब केवल कटड़ा से रियासी के बीच काम अंतिम चरण में है। देशवाल सुबह 11:00 बजे अन्य अधिकारियों सहित रियासी गीता नगर स्थित रेलवे के मुख्य कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बैठक कर रियासी-संगलदान खंड में हुए कार्यों की समीक्षा की। वह रियासी स्टेशन पर पहुंचे जहां पहले से विशेष कोच संगलदान से पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- Vaishno Devi Trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! श्री माता वैष्णो देवी जाने वाली ये ट्रेनें रद, इतने दिन तक रहेगी परेशानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।