Maa Vaishno Devi: सीधे चरण पादुका से जुड़ेगा भवन पर बना नया ताराकोट मार्ग, तैयारियों में जुटा श्राइन बोर्ड
Maa Vaishno Devi वैष्णो देवी भवन पर बने नए ताराकोट मार्ग को पारंपरिक मार्ग पर स्थित चरण पादुका मंदिर मार्ग के साथ जोड़ने की तैयारी चल रही है। श्राइन बोर्ड तैयारियों के रूप में पांच सदस्य कमेटी का गठन करेगा। कमेटी गठन करने का मुख्य उद्देश्य चरण पादुका मंदिर क्षेत्र के साथ लगती पंचायत पुराना दरूड़ के निवासियों के साथ लिंक रोड मार्ग को लेकर बात करना है।
राकेश शर्मा, कटड़ा। Maa Vaishno Devi Bhawan: मां वैष्णो देवी के नए ताराकोट मार्ग को पारंपरिक मार्ग पर स्थित चरण पादुका मंदिर मार्ग के साथ जोड़ने को लेकर श्राइन बोर्ड ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसे लेकर पांच सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें श्राइन बोर्ड के एडिशनल सीईओ के नेतृत्व में चार अन्य सदस्यों होंगे। इनमें श्राइन बोर्ड के ज्वाइंट सीईओ के साथ ही एसडीएम कटड़ा तथा तहसीलदार कटड़ा प्रमुख होंगे।
कमेटी गठन करने का मुख्य उद्देश्य चरण पादुका मंदिर क्षेत्र के साथ लगती पंचायत पुराना दरूड़ के निवासियों के साथ लिंक रोड मार्ग को लेकर बात करना है। अगर सब कुछ श्राइन बोर्ड की योजना के मुताबिक रहा तो जल्द ही चरण पादुका मंदिर मार्ग मां वैष्णो देवी के नए ताराकोट मार्ग के साथ जुड़ जाएगा।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कश्मीर में क्यों हो रहा अधिक मतदान? कहीं ये वजहें तो नहीं; बहुत कुछ कहता है मतदाताओं का जोश
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का दावा है कि लिंक रोड बनाने का मुख्य मकसद मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग की आस्था को बरकरार रखना है।
वैष्णो देवी मार्ग पर कई धार्मिक स्थल
मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर कई धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थल हैं जिनमें प्रथम बाणगंगा क्षेत्र जहां पर मां वैष्णो देवी ने बाण मार कर वीर हनुमान की प्यास बुझाई थी तो दूसरी और अपने केश धोए थे। इससे कुछ आगे चरण पादुका पवित्र मंदिर जहां पर मां वैष्णो देवी के पवित्र चरण अंकित है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।