SMVDU में शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत, 100 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने लिया भाग
श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में यूजीसी-एमएमटीटीसी प्रायोजित नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन नेटवर्क्स पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें 5जी 6जी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर फोकस किया जा रहा है। देशभर से आए सौ से अधिक फैकल्टी सदस्य भाग ले रहे हैं। विशेषज्ञों द्वारा सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। कुलपति प्रो. प्रगति कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में सोमवार को यूजीसी–एमएमटीटीसी प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर के शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसटीटीपी) “नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन नेटवर्क्स: टेक्नॉलॉजीज़, ट्रेंड्स एंड टीचिंग पैराडाइम्स” का शुभारंभ हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देशभर से राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा, केरल और तेलंगाना सहित विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में 5जी व 6जी तकनीक, इंटरनेट ऑफ थिंग्स , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , साइबर सुरक्षा तथा ग्रीन व सतत संचार प्रणाली जैसे विषयों पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही, शिक्षण, अनुसंधान और पाठ्यक्रम डिज़ाइन में इन नई तकनीकों के समावेश पर भी जोर दिया जा रहा है।
प्रतिभागियों को विशेषज्ञों द्वारा सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ लाइव डेमोंस्ट्रेशन और केस स्टडीज़ के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी, आईआईटी जम्मू, यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगॉन्ग (दुबई), एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़, उद्योग जगत तथा एसएमवीडीयू के विशेषज्ञों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। उद्घाटन सत्र में समन्वयक डॉ. शशि भूषण कोतवाल और स्वस्तिक गुप्ता ने प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रो. सुप्रण के. शर्मा (निदेशक, एमएमटीटीसी), प्रो. शारदा एम. पोटुकुची (उप निदेशक, एमएमटीटीसी), प्रो. कुमुद आर. झा (डीन, इंजीनियरिंग संकाय) और विश्वविद्यालय की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।