Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: 'प्रॉपर्टी टैक्स लगाना तानाशाही फरमान', केंद्र पर बरसे सुमित मगोत्रा

Jammu Kashmir News वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित मगोत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार आए दिन जम्मू कश्मीर की जनता को परेशान करने और लूटने के लिए नए नए कानून ला रही है। मगोत्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के जनविरोधी फैसलों का एकजुट होकर विरोध करें।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 22 Feb 2023 07:52 PM (IST)
Hero Image
'प्रॉपर्टी टैक्स लगाना तानाशाही फरमान', केंद्र पर बरसे सुमित मगोत्रा
ऊधमपुर,जागरण संवाददाता। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित मगोत्रा ने बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर जम्मू कश्मीर प्रदेश में सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के फैसले को तानाशाही फरमान करार दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस कानून को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।

लोगों को लूटने के लिए कानून ला रही केंद्र

प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते हुए मगोत्रा ने कहा कि केंद्र सरकार आए दिन जम्मू कश्मीर की जनता को परेशान करने और लूटने के लिए नए नए कानून ला रही है। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर 2020 को भी सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स लागू करने का आदेश जारी किया था, जिसका जम्मू कश्मीर में भारी विरोध होने पर सरकार ने इस आदेश को वापस ले लिया गया। उस समय सरकार ने कहा था कि ऐसा कोई आदेश नहीं जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें Farooq Abdullah: 'अगर जम्मू-कश्मीर में हालात सही है, तो चुनाव कराएं', केंद्र पर फारूक अब्दुल्ला का कटाक्ष

उन्होंने कहा अब एक बार फिर से सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रदेश में प्रॉपर्टी टैक्स को लागू कर दिया है। नए वित्त वर्ष में पहली अप्रैल से प्रदेश के लोगों से प्रॉपर्टी टैक्स के नाम पर सरकार गुंडा टैक्स वसूलेगी।

जम्मू-कश्मीर को नहीं मिल रही सुविधाएं

मगोत्रा ने कहा कि सरकार चंडीगढ़ और दिल्ली को देखकर जम्मू कश्मीर में कानून बनाकर उनको लागू कर रही है, मगर ऐसा करने से पहले सरकार को जम्मू कश्मीर को चंडीगढ़ व दिल्ली जैसा बनाना चाहिए। जैसी सुविधाएं वहां पर लोगों को मिल रही हैं, वैसी सुविधाएं देनी चाहिए।

उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर की जनता तो आज भी पीने के पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए सड़कों पर उतर रही है। हर चीज के लिए लोगों को सरकार के आगे गिड़गिड़ाना पड़ता है। सरकारी कर्मचारियों को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पड़ते हैं। बेरोजगारी, महंगाई व सुविधाओं के अभाव सहित अनेक जन समस्याओं को हल करने की बजाए सरकार का प्रयास लोगों को लूटने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स लगाना दर्शाता है कि भाजपा सरकार को आम जनता की कोई फिक्र नहीं है।

लोगों से की ये अपील

मगोत्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के गलत व जनविरोधी फैसलों का एकजुट होकर विरोध करें। इस अवसर पर राजेंद्र जम्वाल, विनोद डोगरा, अरविंद खजूरिया और विकास सहित अन्य मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।