Jammu Kashmir News: शराब के नशे में बेसुध पड़ा शिक्षक, Video Viral होने के बाद कार्रवाई, विभाग ने किया निलंबित
रियासी जिले (Reasi Teacher viral video) के चंकाह शिक्षा जोन के तहत काकड़ा गला के सरकारी मिडिल स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शिक्षक कुर्सी पर नशे में धुत बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बना रहा शख्स उससे बात करने की कोशिस कर रहा है लेकिन नशेड़ी शिक्षक के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।
संवाद सहयोगी, रियासी। चंकाह शिक्षा जोन के अंतर्गत काकड़ा गला के सरकारी मिडिल स्कूल में एक शिक्षक का कथित तौर पर शराब के नशे में धुत होने का वीडियो प्रसारित होने के बाद रियासी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का लिखित आदेश जारी कर (teacher suspended after viral video) मामले की जांच का आदेश दे दिया है। उक्त शिक्षक को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
शनिवार को इंटरनेट पर वीडियो वायरल
शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित (Video Viral) हुआ, जो काकड़ा गला के सरकारी मिडिल स्कूल का बताया जाता है। प्रसारित वीडियो में एक व्यक्ति बेसुध हालत में कुर्सी पर बैठा है, जोकि इसी स्कूल में ग्रेड तीन का शिक्षक विशेष कुमार बताया जा रहा है। उसने बनियान पहन रखी है, जबकि ऊपर की कमीज या स्वेटर उतार कर टेबल पर रखी है।
जम्मू कश्मीर के रियासी के सरकारी मिडिल स्कूल में एक शिक्षक शराब के नशे में धुत क्लास में सोता हुआ पाया गया।@PMOIndia @BJP4JnK @JagranNews pic.twitter.com/QHdmpQDt4i
— Himani Sharma (@hennysharma22) March 17, 2024
टेबल पर मोबाइल फोन की बज रही घंटी, शिक्षक बेसुध
टेबल पर मोबाइल फोन की घंटी बज रही है। इसी दौरान मोबाइल फोन पर वीडियो बना रहा व्यक्ति उक्त शिक्षक से बात करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद बेसुध शिक्षक कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति यह कहते सुनाई दे रहा है कि स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं और यह शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर बेसुध है।यह भी पढ़ें: 'यह अच्छी बात है, वह देश को...' नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी पर दिया बड़ा बयानऐसे में स्कूल के विद्यार्थियों का क्या होगा। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति स्कूल के विद्यार्थियों से भी बात कर रहा है, जिसमें विद्यार्थी कह रहा है कि स्कूल में दो शिक्षक हैं, जिनमें एक शिक्षक सोया हुआ है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के प्रश्न करने पर जवाब में विद्यार्थी कह रहा है कि शिक्षक रोज ही शराब पीये होता है।
शिक्षा के मंदिर में इस अनैतिक कार्य का इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो जब रियासी के मुख्य शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने बिना कोई देर किए लिखित आदेश जारी कर उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही 33 डॉक्टरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।