J&K: उत्साह के साथ श्रद्धालु कर रहे हैं मां वैष्णो देवी की यात्रा, जानें कितने तीर्थयात्री कटड़ा पहुंच रहे रोजाना
जारी ठंड के बावजूद श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ पंजीकरण करवा कर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर जयकारे लगाते हुए लगातार मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं और मां वैष्णो देवी की यात्रा बिना किसी परेशानी के लगातार जारी है। वर्तमान में मौसम एकदम साफ बना हुआ है और श्रद्धालु गुनगुनी धूप के बीच लगातार भवन की ओर रवाना हो रहे हैं।
By Rakesh SharmaEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 19 Dec 2023 05:23 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कटड़ा। Thousands Of Devotees Arriving Vaishno Devi: जारी ठंड के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा बिना किसी परेशानी के लगातार जारी है। श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ पंजीकरण करवा कर आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर जयकारे लगाते हुए निरंतर मां वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
वर्तमान में मौसम एकदम साफ बना हुआ है श्रद्धालु गुनगुनी धूप के बीच लगातार भवन की ओर रवाना हो रहे हैं। हालांकि जारी वर्ष का अंतिम माह लगातार जारी है, लेकिन अभी भी मां वैष्णो देवी की यात्रा में कोई खास है बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है।
नव वर्ष पर मां वैष्णो देवी भवन में नजर आएगा उत्सव का माहौल
नव वर्ष के आगमन को लेकर आगामी कुछ दिनों के भीतर एक बार फिर मां वैष्णो देवी की यात्रा में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। जिसके चलती मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही आधार शिविर कटड़ा में उत्सव जैसा माहौल नजर आएगा। हालांकि एक और जहां जारी वर्ष में बीते दिनों वर्ष 2022 का यात्रा का आंकड़ा पार हो चुका है और आगामी कुछ दिनों के भीतर वर्ष 2013 के यात्रा का आंकड़ा भी टूटने के पूरे आसार हैं।क्योंकि वर्ष 2013 में 93 लाख 23647 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी वहीं वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा 91 लाख 70 हज़ार के मध्य पहुंच गया है। और रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु निरंतर मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं।
आने वाले दिनों में इतने श्रद्धालु पहुंचेगे कटड़ा
वर्तमान में 16000 से 23000 के मध्य श्रद्धालु मां वैष्णो देवी का दर्शनों के लिए आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे हैं और आने वाले दिनों में यही यात्रा का आंकड़ा 40000 से 50000 के मध्य पहुंच जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि जारी वर्ष में मां वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा करीब 96 लाख के बीच पहुंचेगा, जो अब तक का तीसरा उच्चतम रिकॉर्ड होगा।क्योंकि इससे पहले मां वैष्णो देवी की यात्रा के इतिहास में वर्ष 2011 में एक करोड़ 115647 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे थे तो वहीं वर्ष 2012 में एक करोड चार लाख 95269 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में पहुंचे थे। नव वर्ष के आगमन को लेकर आने वाले दिनों में अगर किसी भी प्रकार की आपदा या फिर दुर्घटना नहीं हुई तो उम्मीद है कि मां वैष्णो देवी की यात्रा का आंकड़ा 1 करोड़ की संख्या को पार कर सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।