Move to Jagran APP

भुक्की व नशीले कैप्सूल सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

कटड़ा पुलिस ने नशे के विरुद्ध जारी अभियान में तेजी लाते हुए कटड़ा में मादक पदार्थ की तस्करी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों से 2 किलो 170 ग्राम भुक्की और 350 नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 04 Feb 2022 07:37 AM (IST)
Hero Image
भुक्की व नशीले कैप्सूल सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,कटड़ा : कटड़ा पुलिस ने नशे के विरुद्ध जारी अभियान में तेजी लाते हुए कटड़ा में मादक पदार्थ की तस्करी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों से 2 किलो 170 ग्राम भुक्की और 350 नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसएसपी रियासी शैलेंद्र सिंह के निर्देशों पर गठित पुलिस टीमों में शामिल एसएचओ सुनील शर्मा, ककड़ीयाल पुलिस चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर विशाल डोगरा, बाणगंगा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रविदर सिंह ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर भुक्की तथा नशीले कैप्सूल के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। एसपी अमित भसीन ने बताया कि पुलिस चौकी ककड़ीयाल के अधीन सूल पुलिस नाका पर ककड़ीयाल की ओर आ रहे असलम चौधरी निवासी तरीन मियाड़ी कटड़ा को रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो 2 किलो 170 ग्राम भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाणगंगा क्षेत्र में पुलिस ने जांच के दौरान विशन कुमार निवासी तनपड, उधमपुर को 350 नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह कटड़ा के साथ लगती सेरली चेक पोस्ट पर पुलिस ने विजय कुमार निवासी मतयाल, कटड़ा को 80 ट्रामाडोल कैप्सूल और 70 अल्प्राजोलम टेबलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमित भसीन ने बताया कि जारी वर्ष में पुलिस ने अब तक नशे के नौ मामले नशे दर्ज किए हैं।

डोडा पुलिस ने कई सालों से फरार अपराधी को दबोचा : जम्मू संभाग के डोडा जिला पुलिस ने जम्मू पुलिस की मदद से मोस्ट वांटेड अंतरराज्यीय चोर को पकड़ कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने बताया कि पिछले कई सालों से गंदोह इलाके में कई चोरियों की वारदात में शामिल अपराधी फारूक अहमद राथर, उर्फ फारुक कला निवासी थलोरन तहसील फरार चल रहा था और वह कई और मामलों में शामिल था। उसके विरोध में कुछ जिला डोडा में तो कुछ जम्मू के मामले दर्ज थे। इसी के चलते एसडीपीओ गंदोह शहजादा कबीर मटु और एसएचओ इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें जम्मू से आया एक पुलिस दल भी शामिल था। टीम ने कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद आखिरकार गंदोह के सामीकोना घाटी चंगा इलाके से आरोपित को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। आरोपी पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले जिला डोडा, कुछ मामले जम्मू और सांबा व रियासी जिले में दर्ज हैं। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी और वीरवार को उसे दबोच कर जम्मू और डोडा पुलिस ने एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।

शराब की 108 बोतल के साथ चालक गिरफ्तार : राजौरी जिले की तहसील कालाकोट में अवैध रूप से शराब के कारोबार को बढ़ावा दे रहे कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए कालाकोट पुलिस ने एक वाहन चालक को गिरफ्तार कर उससे 108 बोतल शराब बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने कालाकोट के चकली में नाका लगा रखा था और वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने टाटा मोबाइल वाहन नंबर जेके11डी -3058 को जांच के लिए रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो जेके स्पेशल विक्सी की 108 बोतल बरामद हुई। पुलिस टीम ने आरोपित वाहन चालक रिकू कुमार निवासी डाली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है कि वह शराब को कालाकोट से किस क्षेत्र में ले जा रहा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।