Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: ऊधमपुर व मजालता में गौ तस्करी के तीन प्रयास विफल, तीस मवेशी कराए गए मुक्त

JK News ऊधमपुर जिला पुलिस ने ऊधमपुर और मजालता थाना क्षेत्रों में मवेशी तस्करी के तीन प्रयासों को विफल किया है। पुलिस ने तीनों वाहनों में से 30 मवेशियों को मुक्त कराया है। इसी तरह से ऊधमपुर थाना पुलिस की टीम ने भी नाके के दौरान वाहन नंबर जेके03सी-0130 को तलाशी के लिए रोका। पुलिस ने उसमें से चार गोवंशी मवेशियों को मुक्त कराया।

By amit mahi Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 01 Jan 2024 04:12 PM (IST)
Hero Image
JK News: ऊधमपुर व मजालता में मवेशी तस्करी के तीन प्रयास विफल, 30 मवेशी कराए मुक्त
जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। ऊधमपुर जिला पुलिस ने ऊधमपुर और मजालता थाना क्षेत्रों में मवेशी तस्करी के तीन प्रयासों को विफल किया है। पुलिस ने तीनों वाहनों में से 30 मवेशियों को मुक्त कराया है। मजालता पुलिस स्टेशन की टीम ने बट्टल मोड़ में लगाए।

तलाशी अभियान में 24 गोवंशी मवेशियों को किया बरामद 

नाके पर ट्रक नंबर जेके032115 व टैंकर नंबर जेके03बी-9363 को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों में छिपा कर ले जाए जा रहे 24 गोवंशी मवेशियों को बरामद किया।

पुलिस ने चार गोवंशी मवेशियों को कराया मुक्त 

इसी तरह से ऊधमपुर थाना पुलिस की टीम ने भी नाके के दौरान वाहन नंबर जेके03सी-0130 को तलाशी के लिए रोका। पुलिस ने उसमें से चार गोवंशी मवेशियों को मुक्त कराया।

यह भी पढ़ें: Jammu: बारामुला में आतंकियों को शरण देने वाले का मकान और कार हुआ जब्त, छिपने के लिए इस घर का हुआ था इस्तेमाल

2023 में कुल मिलाकर मवेशी तस्करी के 336 मामले दर्ज

मजालता और ऊधमपुर थानों में उक्त तीनों तस्करी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक वर्ष 2023 में कुल मिलाकर मवेशी तस्करी के 336 मामले दर्ज किए गए।

जिसमें पुलिस ने 3643 गोवंश मवेशियों को मुक्त कराया, जिसमें 225 वाहनों को जब्त करने के साथ 340 लोगों को मवेशी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: Jammu: कई राज्यों से जुड़े जेई पदों की भर्ती में धांधली के तार, CBI ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।