उधमपुर में दर्दनाक हादसा, मेडिकल छात्रों से भरी बस खाई में गिरी; 30 लोग घायल
Jammu Kashmir Accident News धनतेरस के दिन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक मिनी बस खाई में गिर गई जिसमें 30 मेडिकल छात्र घायल हो गए। घायलों को उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मंगलवार एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक मिनी बस खाई में गिर गई, जिससे 30 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उधमपुर जिले में एक निजी मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई सभी घायल नर्सिंग कॉलेज के छात्र थे।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ हादसा
उन्होंने बताया कि मिनी बस सालमारी से उधमपुर जा रही थी, तभी दोपहर करीब 12.30 बजे फरमा गांव के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 30 यात्रियों को इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें विशेष उपचार के लिए जम्मू भेजा जा रहा है। उधमपुर की डिप्टी कमिश्नर सलोनी राय ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया।#WATCH | Jammu & Kashmir | A mini Bus skidded off the road and fell into the ditch near Shiv Mandir in the Farna area of Salmari, Udhampur. Police rushed to the spot and all injured people were shifted to Associate Hospital - Government Medical College. pic.twitter.com/0pVjgXKyOb
— ANI (@ANI) October 29, 2024
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, मिनी बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे। ब्रेक फेल होने के बाद बस खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी। हमारी प्राथमिकता लोगों को उचित उपचार देना है। 3-4 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।वहीं, बीजेपी विधायक पवन गुप्ता ने हादसे पर कहा कि हमें घटना के बारे में फोन आया है। उनमें से 20-22 नर्सिंग छात्र हैं। 30-35 लोग घायल हैं और 3 की हालत गंभीर है। हम उन्हें सर्वोत्तम संभव उपचार देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।