जनवरी में कश्मीर से कन्याकुमारी तक शुरू हो जाएंगी ट्रेनें, रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू का एलान
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रियासी रेलवे स्टेशन का दौरा किया और आगामी 26 जनवरी से कटड़ा से कश्मीर तक रेल यातायात शुरू होने की घोषणा की। इस परियोजना में कोड़ी और बक्कल में चिनाब नदी पर बना विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क पुल भी शामिल है। यह परियोजना अपने आप में अनूठी है और दुनिया भर से लोगों को आकर्षित करेगी।
जादरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: आगामी 26 जनवरी को कटड़ा से कश्मीर तक रेल यातायात शुरू हो जाने से कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल संपर्क जुड़ जाएगा।
यह बातें रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने मंगलवार को कटड़ा बनिहाल खंड के बीच अंजी नदी पर बने विश्व के पहले केवल स्टे पुल और रियासी रेलवे स्टेशन के अपने दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहीं।रवनीत सिंह बिट्टू ने अंजी नदी पर बने केवल स्टे पुल और फिर रियासी रेलवे स्टेशन का दौरा कर वहां का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी दिसंबर माह में यह रेल परियोजना पूरी हो जाएगी।
उम्मीद है 26 जनवरी से शुरू होगा दौरा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव चाहते हैं कि जनवरी माह में यहां रेल यातायात शुरू किया जाए। उनका यह दौरा भी उसी उद्देश्य से रहा।यह भी पढ़ें- कश्मीर से कन्याकुमारी का रेल सफर जल्द होगा शुरू, त्रिकुटा पर्वत पर मां वैष्णो देवी के चरणों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें
उम्मीद है 26 जनवरी को इस परियोजना में रेल परिचालन शुरू हो जाएगा। ऐसा होने से न केवल स्थानीय लोगों और यात्रियों का सफर सस्ता और सुगम होगा बल्कि फल तथा अन्य सामान की ढुलाई से उनकी कीमत में भी सुधार होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।