ट्रैवल एजेंट व शाल एसोसिएशन ने अपनी समस्याएं बताई
संवाद सहयोगी कटड़ा ट्रैवल एजेंट व शाल एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी परेशानियों को लेकर पुलिस क
By JagranEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2021 07:13 AM (IST)
संवाद सहयोगी, कटड़ा : ट्रैवल एजेंट व शाल एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी परेशानियों को लेकर पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के सदस्य राजेश सधोत्रा, अश्वनी शर्मा, अजय गुप्ता, राजकुमार पादा, अजय शर्मा आदि ने यहा ट्रैवल एजेंटों को आ रही परेशानियों के बारे में पुलिस अधिकारियों को बताया।
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि कटड़ा में आए दिन अन्य राज्यों के साथ ही अन्य जिलों के वाहन सवारियों को लेकर आधार शिविर कटड़ा पहुंचते हैं, परंतु वापस जाने के बजाय दिनभर कटड़ा के चौक-चौराहों पर घूमते रहते हैं और बिना किसी जानकारी या इजाजत के सवारियों को अधिक दामों पर ले जाते हैं, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही आए दिन सवारियों के साथ ओवरचार्जिग आदि की शिकायतें मिलती हैं, जिसके कारण कहीं न कहीं कटड़ा में कार्य करने वाले ट्रैवल एजेंट बदनाम हो रहे हैं। इस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। वहीं, शाल एसोसिएशन के सदस्य मानव सरोत्रा, आशीष शर्मा, वरुण मगोत्रा, अनिल कुमार, रणजीत सिंह आदि ने शाल विक्रेताओं की बात रखते हुए कहा कि आधार शिविर कटड़ा में फेरी वाले जमकर अवैध व्यापार कर रहे हैं। ये लोग ट्रेन या फिर अन्य बसों से सुबह आधार शिविर कटड़ा आकर कश्मीरी व लद्दाखी साल के नाम पर घटिया कपड़ों से बने शाल आदि श्रद्धालुओं को बहुत ही अधिक दाम पर बेचते हैं और आए दिन श्रद्धालु इन फेरी वालों की धोखाधड़ी का भी शिकार हो रहे हैं। इससे कटड़ा का व्यापार प्रभावित होने के साथ ही कलंकित हो रहा है। इन पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने की जरूरत है। वहीं, बैठक में मौजूद एसपी कटड़ा अमित भसीन व एसएचओ सुनील कुमार ने कहा कि इन परेशानियों को लेकर संबंधित विभाग यानी कि यातायात विभाग के साथ ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ जल्द ही बातचीत की जाएगी और एक बार फिर बैठक अधिकारियों के संग की जाएगी, ताकि जल्द से जल्द सभी परेशानिया दूर हो सकें और कस्बे का व्यापार भी ठीक ढंग से चल सके, साथ ही श्रद्धालु भी ठगा महसूस न करें। बैठक में ट्रैवल एजेंट व शाल एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।