Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Udhampur Accident: बनिहाल में श्रीनगर से लौट रहे दो वाहनों की टक्कर, सात पर्यटक हुए घायल

रामबन के बनिहाल में दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें श्रीनगर से वापस लौट रहे पर्यटक घायल हो गए। इस हादसे में सात लोग घायल हो गए। वहीं हादसे में वाहन चालक और एक सैलानी को बेहतर उपचार के लिए जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है। घायलों में पश्चिम बंगाल के तीन मुंबई के दो और यूपी का एक सैलानी शामिल है।

By amit mahi Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 08 Jul 2024 08:11 PM (IST)
Hero Image
बनिहाल में श्रीनगर से लौट रहे दो वाहनों की टक्कर।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। रामबन जिला के बनिहाल इलाके में दो वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। श्रीनगर घूमकर वापस लौट रहे मुंबई, यूपी व पश्चिम बंगाल के छह पर्यटकों सहित सात लोग घायल हो गए। घायलों को बेहतर उपचार के लिए बनिहाल उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां से दो को बेहतर उपचार के लिए जीएमसी अनंतनाग रेफर किया गया है।

श्रीनगर घूमकर वापस आ रहे थे पर्यटक

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर घूमने के बाद इनोवा वाहन नंबर जेके02डीडी2884 से मुंबई के दो, पश्चिम बंगाल के तीन व यूपी के एक पर्यटक श्रीनगर से जम्मू की तरफ जा रहे थे। बनिहाल बाईपास के पास टवेरा वाहन नंबर जेके18 8887 गलत साइड से उनकी ट्यूब में आ गई, जिससे टवेरा और इनोवा वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर काफी जोरदार टक्कर से दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

ये भी पढ़ें: Farooq Abdullah: पंजाबी भाषा और आतंकवाद को लेकर क्या बोल गए फारूक अब्दुल्ला, कहा- 'दोनों देश टेररिज्म पर करें वार्ता'

वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों वाहन से घायलों को बाहर निकाल कर बनिहाल उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से दो घायलों को बेहतर उपचार के लिए जीएमसी अनंतनाग रेफर कर दिया गया।

ये सैलानी हुए घायल

हादसे में घायल हुए सैलानियों की पहचान की पहचान पवन पुत्र जगदीश सपही, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश, विशाल विश्वकर्मा पुत्र शाम विश्वकर्मा, निवासी कोटेश्वर मंदिर, दादर, खार वेस्ट मुंबई(जीएमसी अनंतनाग रेफर), रोहित पुत्र विनोद जयसवाल निवासी दादर, खार वेस्ट मुंबई, सप्तऋषि चक्रवर्ती पुत्र रोबिन चक्रवर्ती 51/1, माना पारा रोड़, शीतला, मंदिर, बारानगर, नोआपारा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, रानू भट्टाचार्य पत्नी सी भट्टाचार्य 101, बेघेरिया, उत्तरी 24 पारगना, पश्चिम बंगाल, सी भट्टाचार्य पुत्र एच भट्टाचार्य 101, बेघेरिया, उत्तरी 24 पारगना, पश्चिम बंगाल तथा वाहन चालक बिलाल अहमद(32) पुत्र खालिक अहमद निवासी सोपार(जीएमसी अनंतनाग रेफर) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: जम्मू संभाग में आतंकी हमलों में आई तेजी के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के इस आतंकी का हाथ, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी है शामिल