Udhampur Lok Sabha Election Live: जम्मू-कश्मीर में इतने फीसदी हुआ मतदान, कठुआ में हुई सबसे अधिक वोटिंग
Udhampur lok sabha election 2024 Live Voting: जम्मू संभाग की उधमपुर सीट पर आज पहले चरण में मतदान हुए। इसमें खास बात यह रही कि कठुआ में सबसे अधिक वोटिंग हुई। दूसरे नंबर पर उधमपुर ईस्ट में सबसे अधिक मतदान हुआ है।
जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान शाम 6 बजे पूरा हो चुका है। उधमपुर सीट पर हुई वोटिंग में सबसे टॉप पर कुठआ रहा। यहां लोगों ने 70.8 फीसदी मतदान किया है। उधमपुर संसदीय क्षेत्र में पांच जिले आते हैं इनमें किश्तवाड़, कठुआ, डोडा, उधमपुर और रामबन शामिल हैं। इन जिलों के 16,23,195 मतदाता आज वोट करेंगे। चुनावी मैदान में कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह और भाजपा के केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित 12 प्रत्याशी हैं।
उधमपुर सीट पर मतदान की प्रक्रिया पूरी
उधमपुर सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई। जिला निर्वाचन सेल अंतिम डाटा कंप्लाइल कर रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ऊधमपुर जिला में इस बार मतदान प्रतिशत पिछली बार से कम हुआ है और यह 70 प्रतिशत के करीब है।
शाम पांच बजे तक उधमपुर में 67.11 फीसदी मतदान
शाम पांच बजे तक उधमपुर संसदीय क्षेत्र में 67.11 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। उधमपुर दक्षिण में 67.33 फीसदी, उधमपुर पश्चिम में 69.33 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि चेनानी में 66.33 प्रतिशत वोट डाला गया। वहीं रामनगर की बार करें तो यहां पर 64.79 फीसदी मतदान हुआ।
तीन बजे तक 57.9 फीसदी हुआ मतदान
दोपहर तीन बजे तक ऊधमपुरक-डोडा-कठुआ लोकसभा क्षेत्र में 57.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
उधमपुर में किस जगह कितना हुआ मतदा
दोपहर 1 बजे तक उधमपुर संसदीय क्षेत्र में 43.11% मतदान दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय के अनुसार, 48-इंद्रवाल विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे तक 48.87% मतदान दर्ज किया गया, 49- किश्तवाड़ (SC) में 34.24 प्रतिशत वोट पड़े, 50-पैडर नागसेनी एसी में 48.56 प्रतिशत दर्ज किया गया, भारद्वाज (SC) 43.01 प्रतिशत।
52-डोडा एसी 46.87 प्रतिशत, 53-डोडा पश्चिम 48.82 प्रतिशत, 54-रामबन 45.75 प्रतिशत, 55-बनिहाल 30.41 प्रतिशत, 59-उधमपुर पश्चिम 36.31 प्रतिशत, 60-उधमपुर पूर्व 48.3 प्रतिशत, 61-चेनानी 43.39 प्रतिशत, 62-रामनगर 42.17, प्रतिशत, 63-बानी 41.98 प्रतिशत, 64-बिलावर 43.64 प्रतिशत, 65-बसोहली 44.82 प्रतिशत, 66-जसरोटा 48.94 प्रतिशत, 67-कठुआ 45.25 प्रतिशत और 68-हीरानगर 43.3 प्रतिशत।
वोट डालने से लोकतंत्र का सम्मान होगा
प्रदेश अध्यक्ष आर के भट्ट ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी हिंदुओं को अपने मतदान की ताकत दिखाने का समय आ गया है। वोट डालने से लोकतंत्र का सम्मान तो होगा ही वहीं कश्मीरी हिंदुओं की ताकत की झलक भी दिखेगी।
Udhampur Lok Sabha Seat Voting: दोपहर 1 बजे तक 42.34 फीसदी हुआ मतदान
उधमपुर सीट (Udhampur Seat 2024) पर लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। दोपहर 1:00 बजे तक ऊधमपुर जिला में हुई वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो कुल मतदान 42.34% फीसदी हुआ है।
सुबह 11 बजे तक अब तक 16.09 फीसदी हुआ मतदान
उधमपुर सीट पर सुबह ग्यारह बजे तक 16. 09 फीसदी मतदान हुआ है।
तीन घंटे बढ़ाई गई मतदान की अवधि
इस बार मतदान की अवधि तीन घंटे बढ़ाई गई है। इस बार मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है और यह वोटिंग प्रोसेस शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान की अवधि आठ से 11 घंटों की होने से मतदान प्रतिशत में कितनी वृद्धि होती है, यह शुक्रवार को मतदान के बाद ही पता चलेगा।
हीरानगर मतदान केंद्र पर युवा मतदाता
हीरानगर मतदान केंद्र में अपनी बारी का इंतज़ार करतीं युवा मतदाता
बारिश रुकने के बाद मतदान केंद्रों पर लगी भीड़
Udhampur Lok Sabha Seat: खराब मौसम के बावजूद मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वर्षा के दौरान जहां मतदान केंद्रों पर पर जहां नाम मात्र ही मतदाता दिखाई दे रहे थे। बारिश रुकने के साथ ही मतदान केंद्रों पर एक बार फिर से मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी है।
हौसले को सलाम
उधमपुर जिला के चनेनी तहसील के बांट गांव में दिव्यांग मतदाता को पीठ पर लाद कर मतदान केंद्र तक लाता स्वजन।
आपके क्षेत्र में अब तक कितना हुआ मतदान
उधमपुर सीट पर कितना हुआ मतदान
अपडेट तक: सुबह 9 बजे
बानी- 8.79%, बनिहाल-6.71%, बसोहली-9.86%, भद्रवाह-9.60%, बिलावर-11.04%, चेनानी-9.87%, डोडा-9.97%, डोडा वेस्ट-10.75%, हीरानगर-10.70%, इंदरवाल-13.73%, जसरोटा-10.67%, कठुआ (एससी)-12.33%, किश्तवाड़-11.88%, पैडर-नागसेनी-13.84%, रामबन-9.71%, रामनगर (एससी)-11.31%, उधमपुर पूर्व-11.93%, उधमपुर पश्चिम-9.08%
उधमपुर सीट पर कुल मिलाकर सुबह नौ बजे तक 10.43% मतदान हुआ
Udhampur Lok Sabha Election: राकेश मिन्हास वोट के लिए कतार में खड़े नजर आए
उधमपुर पीसी के रिटर्निंग ऑफिसर राकेश मिन्हास सिंचाई कार्यालय कठुआ में अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं।
उधमपुर में अब तक 10.96 फीसदी लोगों ने किया मतदान
उधमपुर संसदीय सीट पर सुबह नौ बजे तक 46 हजार 27 मतदाताओं ने वोट किया है। वहीं प्रतिशत में देखें तो सुबह नौ बजे तक 10.96 फीसदी मतदान हुआ है
नई नवेली दुल्हन ने दिया वोट
गोरी कुंड में मतदान करने के बाद मधु गोस्वामी ने कहा कि विवाह जीवन में अहम होता है, मगर वोट डालना उससे भी ज्यादा जरूरी है। विवाह की तिथि 18 अप्रैल को निर्धारित हुई थी। आज सुबह डोली लेकर घर आने से पहले मतदान केंद्र पर जा कर वोट डालने के बाद घर लौटे हैं। आज मौसम भी अच्छा है, इसलिए हर कोई हर काम से पहले वोट डालें। वहीं उधमपुर के रहने वाले साहिल अब्रॉल ने दुल्हन को घर लाकर पहले मतदान किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान
कठुआ में मतदान केंद्र में मतदान करने के बाद स्याही दिखाते कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी लाल सिंह
मतदान करना हमारी जिम्मेदारी
बचपन से आंखों की रोशनी खो चुके सेले तालाब वार्ड नंबर 17 निवासी सैयद मोहम्मद फॉरेस्ट दफ्तर में बने मतदान केंद्र में मतदान के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाते हुए। सैयद मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने आज तक हर लोकसभा को विधानसभा चुनाव में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारी जिम्मेदारी और यह हमारा अधिकार है। उन्होंने कहा कि सरकार चुनने की प्रक्रिया में हमें पीछे नहीं रहना चाहिए।
कठुआ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
कठुआ के मतदान के केन्द्र 60,61 ,62 ,63 67 में सुरक्षा का जिम्मा खुद एसएसपी शिवदीप सिंह जंवाल संभाल रहे हैं।
उधमपुर निवासी साहिल अब्रॉल ने किया मतदान
उधमपुर के रहने वाले साहिल अब्रॉल ने दुल्हन को घर लाकर पहले किया मतदान।
50 फीसदी केंद्रों पर की जा रही वेबकास्टिंग
कठुआ में तकरीबन 50 फीसद मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया है।
उधमपुर में बारिश शुरू
उधमपुर में बारिश शुरू हो गई है जिसके कारण मतदान केंद्रों में वोट करने वालों की कमी आई हैं। हालांकि, इस बीच कुछ लोग वोट करते भी दिखाई दे रहे हैं। (तस्वीर में बारिश के बीच पोलिंग बूथ की ओर बढ़ती महिला वोटर)
उधमपुर में वोट करते यूथ
Udhampur Lok Sabha Election: उधमपुर के सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में विशेष रूप से युवाओं के लिए बने यूथ पोलिंग बूथ पर मतदान करती युवा मतदाता।
16.23 लाख मतदाता तय करेंगे 12 उम्मीदवारों का भाग्य
Udhampur Lok Sabha Voting: जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उधमपुर सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस संसदीय क्षेत्र से 16.23 लाख से अधिक मतदाता हैं। भारी बारिश के बावजूद निर्वाचन क्षेत्र के सभी 2,637 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है
उधमपुर में मौसम बिगड़ा
उधमपुर में मौसम मिजाज बिगड़ा हुआ है। सुबह 6: 00 बजे तक तेज बारिश होती रही इसके बाद अभी तक फिलहाल वर्षा रुकी हुई है मगर आसमान में घने बादल छाए हुए और बारिश होने की संभावना है।
जिम्मेदारी निभाने से कतई न चूकें: विमला रानी
बैरियन वार्ड 5 से बिमला रानी महिलाओं के लिए स्थापित पिंक बूथ पर वोट डालने वाली पहली महिला बनीं। विमला ने कहा कि कहा कि मौसम चाहे जैसा भी रहे हर किसी को मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए 5 वर्ष के बाद आने वाला यह मौका आपको अपनी पसंद और देश के लिए अच्छी सरकार चुनने का अवसर देता है इसलिए वोट डालने की अपनी जिम्मेदारी को निभाने से ना चूकें।
केवल कृष्ण ने डाला पहला वोट
Udhampur Lok Sabha Chunav: उधमपुर संसदीय सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस कड़ी में केवल कृष्ण ने डीसी कार्यालय उधमपुर के पास डीपीएपी कार्यालय स्थित पिंक बूथ में अपना पहला वोट डाला है।
उधमपुर में वोटिंग शुरू
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। उधमपुर के पांच जिलों के लिए मतदाता आज 12 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।
ये 12 उम्मीदवार मैदान में
उधमपुर संसदीय सीट के लिए उम्मीदवारों में डॉ. जितेंद्र सिंह (भाजपा), चौधरी लाल सिंह (कांग्रेस), मनोज कुमार (एकम सनातन भारत दल), बलवान सिंह नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम), जीएम सरूरी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी), अमित कुमार (बहुजन समाज पार्टी), डॉ. पंकज शर्मा निर्दलीय, राजेश मनचंदा निर्दलीय, मेहराज दीन निर्दलीय, सचिन गुप्ता निर्दलीय, मोहम्मद अली गुज्जर निर्दलीय और स्वर्णवीर सिंह जराल निर्दलीय।
ब्रेल लिपि में प्रत्याशियों की जानकारी मिलेगी
इस लोकसभा क्षेत्र में 23,637 दिव्यांगों के साथ 403 ऐसे बुजुर्ग भी हैं, जिनकी आयु सौ साल से अधिक है। मतदान केंद्रों में ब्रेल लिपि में भी प्रत्याशियों के बारे में जानकारी होगी ताकि देखने में अक्षम लोग वोट डाल सकें।
जरूरत पड़ी तो वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यागों के लिए वोट डालने के लिए अलग कतार होगी। इससे उन्हें मतदान में बड़ी ही सहूलियत रहेगी। 19 पिंक मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिलाएं करेंगी मतदान ऊधमपुर-डोडा-कठुआ लोकसभा क्षेत्र में 19 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां सिर्फ महिलाएं ही मतदान करेंगी। इन केंद्रों पर महिला पोलिंग स्टाफ ही तैनात रहेगा।
इस लोकसभा क्षेत्र के 17 मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। इसके अलावा 17 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी युवा पोलिंग स्टाफ पर होगी। 20 ग्रीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों से पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया जाएगा।
मौसम का रुख अच्छा नहीं
मौसम का रुख कुछ अच्छा नहीं है। बादल घिरे हैं और वर्षा के बीच पहाड़ी रास्तों पर फिसलन है, लेकिन मतदाताओं ने ठान रखा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में हुए मतदान का रिकॉर्ड इस बार तोड़ देंगे।
मतदाताओं के उत्साह और उनमें भरी उमंग को देख प्रशासन भी उत्साहित है इसलिए मौसम की चुनौती को पार करने के लिए पोलिंग बूथों से लेकर मतदाताओं को घर से ले आने के लिए सुरक्षित प्रबंध कर रखे हैं।
डोडा में वोटिंग कराना बड़ी चुनौती
उधमपुर संसदीय क्षेत्र का बड़ा इलाका पहाड़ी है। कुछ इलाके तो ऐसे हैं जो बर्फ से ढके हैं, जहां तीन दिन पहले ही कर्मचारियों को भेज दिया गया। पहाड़ों पर बसे गांवों में बनाए गए मतदान केंद्रों तक पहुंचाना कोई आसान नहीं रहा। इन्हीं डोडा जिला भी है। वीरवार को कहीं पैदल तो कहीं घोड़े पर बैठकर मतदान कर्मी पोलिंग बूथ पर पहुंचे।
सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटिंग
आज सुबह सात बजे से उधमपुर ससंदीय सीट के लिए वोटिंग शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने इसी क्रम में सभी तैयारियां कर ली हैं। उधमपुर संसदीय सीट से कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह और भाजपा के जितेंद्र सिंह समेत 12 प्रत्याशी मैदान में हैं।
Udhampur Lok Sabha Chunav 2024: रामबन में 348 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने पहुंची पोलिंग पार्टियां
रामबन में पोलिंग पार्टी के वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते डीसी रामबन बसीर उल हक चौधरी। -रामबन के मैत्रा में पिंक बूथ का दौरा करते डीसी रामबन बसीर उल हक चौधरी, डीआइजी डीकेआर रेंज श्रीधर पाटिल व अन्य अधिकारी।
Udhampur Lok Sabha Voting 2024: रामबन में 348 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने पहुंची पोलिंग पार्टियां
रामबन में पोलिंग पार्टी के वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते डीसी रामबन बसीर उल हक चौधरी। -रामबन के मैत्रा में पिंक बूथ का दौरा करते डीसी रामबन बसीर उल हक चौधरी, डीआइजी डीकेआर रेंज श्रीधर पाटिल व अन्य अधिकारी।
Udhampur Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है सरकारी डिग्री कॉलेज उधमपुर से अपने मतदान केंद्र के लिए चुनाव सामग्री व ईवीएम मशीन के साथ रवाना होते चुनाव कर्मचारी
Udhampur Lok Sabha Election 2024: कल होने वाले मतदान के लिए बसों को किया गया तैयार
उधमपुर कठुआ संसदीय क्षेत्र में कल होने वाले मतदान के लिए कोटवा जिला के स्पोर्ट्स स्टेडियम से मतदान केद्रों में मतदान कर्मियों को ड्यूटी पर ले जाने के लिए चुनाव कार्यालय द्वारा बसें तैयार की गई हैं।
कठुआ में सबसे ज्यादा मतदाता
उधमपुर-डोडा-कठुआ संसदीय सीट के लिए इस बार 84,468 नए मतदाता पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। क्षेत्र के कुल 16,23,195 मतदाताओं में से 8,45,283 पुरुष व 7,77,899 महिलाएं हैं।
चुनाव के लिए तैयार उधमपुर: सलोनी राय
उधमपुर-कठुआ सीट पर शुक्रवार को पहले चरण में वोट डाला जाना है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी सलोनी राय कहती हैं कि उधमपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 4 खंड हैं और चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारे पास 654 मतदान केंद्र हैं। हमने कल 11 मतदान पेटियां भेजी थीं और आज 643 पार्टियां भेजी जा रही हैं
वोटिंग के समय सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
उधमपुर सीट पर चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव सामग्री ईवीएम मशीन में वितरण करने के लिए निर्धारित स्थलों तारबंदी करने के साथ डीएफएमडी लगाए गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।