Vaishno Devi: 10 साल के बाद एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी आएंगे मां वैष्णो देवी के चरणों में, मागेंगे जीतने का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 फरवरी को 10 साल के उपरांत एक बार फिर मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने आ रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2014 के अप्रैल माह में प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर अपनी सफलता को लेकर नरेंद्र मोदी मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे थे। मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद पाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सत्ता पर विराजमान हैं।
राकेश शर्मा, कटड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 फरवरी को 10 साल के उपरांत एक बार फिर मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने आ रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2014 के अप्रैल माह में प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर अपनी सफलता को लेकर नरेंद्र मोदी मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे थे।
मां वैष्णो देवी का आशीर्वाद पाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सत्ता पर विराजमान हैं। चुकीं लोकसभा के चुनाव जल्द ही होने वाले हैं अपनी तीसरी पारी में सफलता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मां के चरणों में नतमस्तक होने को लेकर आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो प्रशासन के साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा अपनी हलचल शुरू कर दी है। ताकि समय रहते पूरी तैयारी कर ली जाए।
विशेष हेलीकॉप्टर से पंछी हेलीपैड पर उतरेंगे
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू से विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा मां वैष्णो देवी के बैटरी कर मार्ग पर स्थित पंछी हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से बैटरी कार में सवार होकर भवन के लिए रवाना होंगे। मां वैष्णो देवी भवन पर श्रीधर भवन परिसर में विशेष सुइट्स में कुछ देर के लिए रुकेंगे।मंत्रोचारण के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत
इसी दौरान मां वैष्णो देवी के प्रकांड पंडितों द्वारा विधिवत मंत्रोचारण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाने के साथ ही विशेष पूजा अर्चना कर आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत की कामना मां वैष्णो देवी से करेंगे तो दूसरी ओर देश की सुख शांति की भी कामना करेंगे।
पीएम को सम्मानित किया जाएगा
इस मौके पर एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजिटर बुक पर अपने अनुभव सांझा करेंगे तो वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड अध्यक्ष तथा प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा मां वैष्णो देवी की पवित्र चुनरी के साथ ही विशेष स्मृति चिन्ह तथा मां वैष्णो देवी का प्रसाद देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।