Vande Bharat Train: 30 दिसंबर से चलेगी कटड़ा से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन, नौ स्टेशनों पर ठहराव; इस दिन से कर सकेंगे सफर
Katra to Delhi Vande Bharat Train 30 दिसंबर को कटड़ा से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलेगी। दिल्ली तक आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन को लोग देख सकेंगे। इसमें से एक वंदे भारत ट्रेन कटड़ा से दिल्ली के बीच चलेगी जो बीच में नौ प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। पढ़िए आम लोग इस ट्रेन में कब से यात्रा कर पाएंगे।
अमित माही , ऊधमपुर। Katra to Delhi Vande Bharat Express Train 30 दिसंबर को कटड़ा से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलेगी। दिल्ली तक आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन को लोग देख सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या से छह वंदे भारत और दो अमृत भारत रेलगाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
नौ प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव
इसमें से एक वंदे भारत कटड़ा से दिल्ली के बीच चलेगी, जो बीच में नौ प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। चयनित स्टेशनों पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे। कटड़ा-दिल्ली के बीच चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। छह नई वंदे भारत रेलगाडियां श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से दिल्ली बीच, अमृतसर से नई दिल्ली, अयोध्या से आनंद विहार, जालना से मुंबई, कोयंबटूर से बेंगलुरु, मंगलूरु से मडगांव में चलेंगी।
कटड़ा से दिल्ली के बीच इस दिन से होगा वंदे भारत का परिचालन
अयोध्या से बिहार के दरभंगा और पश्चिम बंगाल के मालदा से बेंगलुरु तक दो अमृत भारत ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी। 30 दिसंबर को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सिर्फ अयोध्या से चलने वाली रेलगाड़ी को रवाना करेंगे। अन्य रेलगाडियों को आभासी रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। कटड़ा से दिल्ली के बीच वंदे भारत का नियमित परिचालन एक जनवरी से शुरू होगा।यह भी पढ़ें: Udhampur: हिंगनी में दरारें आने से प्रभावित हिस्सा टूटा, जम्मू श्रीनगर हाईवे पर रुका ट्रैफिक; शाम तक जाम खुलने की संभावना
ट्रेन कटड़ा स्टेशन से सुबह 11 बजे रवाना
30 को इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को कटड़ा-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नौ अन्य स्टेशनों पर रुकेगी। कार्यक्रम के तहत ट्रेन कटड़ा स्टेशन से सुबह 11 बजे रवाना होगी। उसके बाद यह ऊधमपुर, मनवाल, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, मुकेरियां, दसुआ, लुधियाना और करनाल स्टेशन पर रुकेगी।सभी स्टेशनों पर सिर्फ 10 मिनट के लिए रुकेगी ट्रेन
इन सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन 10 मिनट के लिए रुकेगी। रेलवे की ओर इन सभी रेलवे स्टेशनों पर उस दिन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। सभी ट्रेन में मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं को देख सकेंगे।
रेलवे प्रशासन वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने का मौका विद्यार्थियों को भी देखा। उन विद्यार्थियों का चयन ‘विरासत भी, विकास भी’ विषय पर निबंध व प्रश्नोत्तरी तथा अन्य प्रतियोगिता करवा कर किया जाएगा। ऊधमपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रेलवे ने गणमान्य लोगों, स्कूल, कालेज व विशिष्ट लोगों सहित अन्य लोगों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: बारामूला में अजान दे रहे रिटायर्ड SSP की गोली मारकर हत्या; सर्च अभियान जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।