Train News: 4 दिसंबर से झारखंड से चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, ये है वजह; सफर से पहले चेक करें अपडेट
रेलवे द्वारा आद्रा रेल मंडल में रोलिंग बैक और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। ऐसे में आद्रा रेल मंडल के अलग-अलग रूट पर चलने वाली ट्रेनों में कुछ गाड़ियों को कैंसिल्ड किया गया है तो वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ऐसे में 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
By Birendra Kumar PandeyEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 02 Dec 2023 02:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बोकारो। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में रोलिंग बैक और नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इस दौरान रेल मंडल के अलग-अलग रूट पर चलने वाली ट्रेनों में से कुछ को रद्द कर दिया गया है तो कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1. 8644/08643- आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पांच दिसंबर को रद्द रहेगी।
2. 18035/18036- खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर मेमू पांच व छह दिसंबर को रद्द रहेगी।
3. 12885/12886- शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस पांच व छह दिसंबर को रद्द रहेगी।4. 22330/22329- आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस छह दिसंबर को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया
1. 03594/03593- आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल मेमू आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।
2. 08174/08652- टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू पांच दिसंबर को दौरान आद्रा-आसनसोल-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।3. 08680/08679- आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू 05, 08और 10 दिसंबर को बांकुडा-मिदनापुर-बांकुडा के बीच रद्द रहेगी।4. 08680/08679- आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू 07 और 09 दिसंबर को चंद्रकोणा रोड-मिदनापुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।5. 08680/08679- आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू चार और 06 दिसंबर को गरबेता-मिदनापुर-गरबेता के बीच रद्द रहेगी।
6. 08686/08687- आद्रा-खड़गपुर-आद्रा मेमू 04 और 06 दिसंबर को चंद्रकोणा रोड-खडगपुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।7. 18024/18023- गोमो-खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस 05 और 06 दिसंबर को आद्रा-खड़गपुर-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
1. 18601टाटा-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 04, 06, 08 और 09 दिसंबर को चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार के रास्ते चलेगी। 2. 22643 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस चार दिसंबर को इस ट्रेन को हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के बजाय हिजली-टाटानगर-चांडिल-अनारा-जयचंडी पहाड़-आसनसोल के रास्ते चलाई जा सकती है।3. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस दिनांक- 05.12.2023 को कोटशिला-बोकारो-चंद्रपुरा-भोजूडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर के बजाय कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।