Move to Jagran APP

बिहार के 17 साइबर अपराधी बोकारो में गिरफ्तार, पीएम मुद्रा लोन के नाम पर करते थे ठगी; प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ऐंठते पैसे

बिहार के 17 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी बोकारो से हुई है। ये बिहार के नालंदा जमुई शेखपुरा लखीसराय व नवादा निवासी हैं। इनकी उम्र 18 से 40 के बीच है। ये लोग पीएम मुद्रा लोन का झांसा देकर ठगी करते थे। पहले फेसबुक व इंस्टाग्राम पर लोन दिलाने का विज्ञापन दिलाते थे और फिर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रकम ठगते थे।

By Arijita Sen Edited By: Arijita Sen Updated: Tue, 16 Jan 2024 12:03 PM (IST)
Hero Image
बिहार के 17 साइबर अपराधी बोकारो में गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, बोकारो। सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के दो घरों से पुलिस ने 17 साइबर अपराधियों को दबोचा है। मनमोहन कोऑपरेटिव से 11 व बारी कोऑपरेटिव कालोनी से पांच की गिरफ्तारी हुई है। इनकी उम्र 18 से 40 साल है। ये बिहार के नालंदा, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय व नवादा निवासी हैं।

पीएम मुद्रा लोन के नाम पर ठगी

पीएम मुद्रा लोन का झांसा देकर ये लोग ठगी करते थे। इनके पास से नकली नोट मिले हैं। नकली नोट वाले गिरोह से भी इनका संपर्क है। गिरोह का सरगना पटना का सुमीत बताया जा रहा है। वह फरार है। उसकी तलाश हो रही है।

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपितों ने मकान मालिक को कोरियर कंपनी का कर्मी बताकर घर भाड़े पर लिया। उसके बाद ये ठगी करने में जुटे थे। आरोपित फेसबुक व इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने का विज्ञापन देते थे। झांसे में आने वालों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रकम ठगते थे।

ये सारी चीजें हुई हैं बरामद

इनके पास 45 मोबाइल, 13 सिम, 1300 पीस कूपन, विनर लेटर तीन हजार, पोस्टल बार कोड 250, विनर कार्ड व पत्र भरे पते लिखे लिफाफ 300 पीस, रबर स्टांप, 100 रुपये के 50 पीस नकली नोट, 200 रुपये के 15 पीस नकली नोट, खाली लिफाफे 300, ग्राहकों की 500 पेज में जानकारी मिली है।

यह आरोपित गिरफ्तार

चंदन, निवास कुमार, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश पांडेय, राजेश भारती, संजीव कुमार, विक्रम कुमार, संदीप कुमार, विशाल कुमार, संजय कुमार, कन्हैया कुमार, दिलखुश, पीयूष व जितेंद्र कुमार को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें: FIH Olympic Qualifier: आज इटली से होगा भारत का महामुकाबला, जीत के बाद सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी भारतीय टीम

यह भी पढ़ें: MS Dhoni: धोनी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण, क्रिकेटर बोले- यह मेरे लिए गर्व की बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।