झारखंड में बंद होने जा रहे 55 स्कूल? शिक्षा विभाग का आ गया सख्त ऑर्डर, अगर समय पर ये काम पूरा नहीं हुआ तो...
Jharkhand News बोकारो में विद्यालय प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। इस दौरान एडीपीओ ज्योति खलको ने कहा कि सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को चाइल्ड यूडायस मेंडेटरी फील्ड से संबंधित आकड़े से संबंधित कार्य को 31 जुलाई 2023 तक पूरा करने का निर्देश दिया था। हालांकि अब तक लगभग 90 निजी और सरकारी विद्यालयों ने इससे संबंधित कार्य पूरा नहीं किया है।
जागरण संवाददाता, बोकारो। झारखंड शिक्षा परियोजना चास, बोकारो के सभागार में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में एडीपीओ ज्योति खलको ने कहा कि सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को चाइल्ड यूडायस मेंडेटरी फील्ड से संबंधित आकड़े से संबंधित कार्य को 31 जुलाई 2023 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन 16 जनवरी 2024 तक जिले के लगभग 90 निजी व सरकारी विद्यालयों ने इससे संबंधित कार्य पूरा नहीं किया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 20 जनवरी को बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। 22 जनवरी तक चाइल्ड यूडायस मेंडेटरी फील्ड से संबंधित आकड़े से संबंधित कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
55 विद्यालयों को बंद करने की होगी कार्रवाई
एडीपीओ ज्योति खलको ने कहा कि जिले के 55 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे। समय पर काम पूरा नहीं करने एवं विभागीय निर्देश की अवहेलना करने के कारण इन विद्यालयों को बंद करने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।कहा कि लाल बहादुर शास्त्री पब्लिक स्कूल पटेल नगर फुसरो, गाड इज वन पब्लिक स्कूल संडे बाजार, नेहरु बाल विकास विद्यालय, शिवा महतो उच्च विद्यालय, शांति निकेतन नर्सरी स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, एनएस पब्लिक स्कूल, स्वामी सहजानंद इंटर कालेज, मुकुंद मुरारी महतो पब्लिक स्कूल, एलडी मेमोरियल स्कूल, आदर्श हाई स्कूल सेक्टर 12, हाई स्कूल सेक्टर दो डी, गायत्री विद्यालय, चाचा नेहरु पब्लिक स्कूल, फ्लोरेंस नाइटिंगल स्कूल, कर्नल पब्लिक स्कूल, गोमिया इंटर कालेज स्वांग, सरस्वती शिशु निकेतन सहित 55 विद्यालयों को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: झारखंड में ED की कार्रवाई से आदिवासी समाज में उबाल, दे डाली सख्त चेतावनी; बोले- जांच एजेंसी का रवैया यही रहा तो...
ये भी पढ़ें: '73 सालों से अधिकारों से वंचित अब...' हुंकार महारैली से विरोधियों को ताकत दिखाने देने की तैयारी में झारखंड का ये समाज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।