बोकारो की फूलगोभी से महक उठी सऊदी की रसोई, जिले के किसान भी कर रहे मुनाफे का सौदा, हो रही अच्छी कमाई
बोकारो के कसमार प्रखंड में स्थित जमहार और चंडीपुर दो ऐसे गांंव हैं जहां खूब खेती होती है। यहां से सब्जियां विदेशों में भेजी जाती है जिससे किसानों को फायदा होता है। इन दिनों यहां से फूलगोभी खाड़ी देशों में भेजी जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 13 Feb 2023 10:10 AM (IST)
विकास गोस्वामी, कसमारl बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के जमहार और चंडीपुर में उगाई जा रही गोभी का स्वाद खाड़ी देशों के लोग भी ले रहे हैं। यहां से उत्पादित करीब 25 क्विंटल गोभी की सप्लाई रोज राजधानी रांची के नगड़ी स्थित मदर डेयरी के जरिए सऊदी अरब तक की जा रही है। जमहार के रहने वाले मदर डेयरी के वेंडर संतोष कुमार किसानों से गोभी संग्रहित कर कंपनी तक पहुंचाते हैं। संतोष कहते हैं अभी गोभी की आपूर्ति हो रही है। आने वाले दिनों में अन्य सब्जियां भी भेजी जाएंगी।
गांव के किसानों को खूब हो रहा फायदा
दोनों गांवों के दर्जनों किसानों को इसका फायदा हो रहा है। कृषकों को स्थानीय बाजारों के मुकाबले अधिक कीमत मिल रही है। स्थानीय बाजारों में इन दिनों मात्र तीन-चार रुपये प्रति किलो गोभी बिक रही है। जबकि मदर डेयरी में इसकी आपूर्ति दोगुनी यानी आठ से दस रुपये प्रति किलो की दर से हो रही है। सबसे पहले गांव में गोभी का संग्रह किया जाता है। उसके बाद गांव से मिनी ट्रक से मदर डेयरी तक पहुंचायी जाती है। वहां साफ-सफाई के बाद पैकिंग कर सऊदी अरब समेत अन्य देशों में भेजी जा रही है।
नया बाजार और दोगुनी कीमत मिलने से खुश हैं किसान
कसमार के बीटीएम सुरेश रजक कहते हैं कि हमारी कोशिश है कि निकट भविष्य में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिले क्योंकि विदेशों में आर्गेनिक सब्जियों की काफी ज्यादा मांग है। नया बाजार मिलने से यहां के कृषकों में काफी खुशी है। चंडीपुर और जमहार गांव में बड़े पैमाने पर खेती होती है।कसमार में बड़े पैमाने पर उपजायी जाती हैं सब्जियां
कृषक कहते हैं कि मौसम धोखा न दे तो इन दोनों गांवों में प्रतिवर्ष लगभग 40-50 हजार क्विंटल फूल गोभी और लगभग 30 हजार क्विंटल पता गोभी की उपज होती है। लगभग बीस हजार क्विंटल टमाटर, 25 हजार क्विंटल आलू, 105 हजार क्विंटल प्याज तथा 10-10 हजार क्विंटल करेला एवं तरबूज की भी उपज होती है। इसके अलावा कद्दू, मिर्ची, खीरा, झींगा, धनिया पता, बीट, गाजर समेत अन्य सभी तरह की सब्जियां का उत्पादन भी बड़े पैमाने पर होता है।
कसमार प्रखंड के चंडीपुर में उगा गोभी
चंडीपुर के किसान भागवत महतो कहते हैं, कसमार प्रखंड पूरी तरह कृषि प्रधान क्षेत्र है। खासकर मधुकरपुर के चंडीपुर के लोग खेती पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसे में हमारी सब्जी की मांग सऊदी अरब में हो रही है, जिससे हमें खुशी है और आय की बढोतरी से अच्छी कमाई भी हो जाती है।पेशे से किसान झब्बूलाल महतो ने कहा, अभी फिलहाल कसमार-पेटरवार सहित अन्य जगह की सब्जी मंडियो में गोभी की कीमत काफी कम है। जबकि हमारे गांव की गोभी को डेयरी में अच्छी रेट मिल रही है। जिससे हम खुश हैं और इसकी उत्पादकता भी अच्छी हो रही है।
ये भी पढ़ें- Cauliflower: सुपरफूड है 'फूलगोभी', फायदे जानेंगे, तो हैरान रह जाएंगे आप!Cabbage Juice Benefits: वजन घटाने की कोशिश में मददगार हो सकता है पत्तागोभी का जूस, मिलेंगे और भी कई फायदे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।